Sawan 2025 Navgrah Shanti Upay
Sawan 2025 Navgrah Shanti Upay

Overview: सावन में किए इन कामों से ग्रह होते हैं मजबूत

सावन में शिव पूजन और विशेष उपायों से कुंडली के अशुभ ग्रहों को शांत कर जीवन की बाधाएं, रोग, धन व वैवाहिक समस्याएं दूर की जा सकती हैं।

Sawan 2025 Navgrah Shanti Upay: सावन को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण महीना माना जाता है, जोकि भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और व्रत आदि के लिए समर्पित होता है। लेकिन इसी के साथ सावन का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से भी खास माना जाता है। इस पावन महीने में कुछ उपाय कर आप कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत कर सकते हैं। आपके जीवन में यदि परेशानियां चल रही हैं, बना बनाया काम बिगड़ जाता है, सफलता नहीं मिल रही, विवाह या संतान सुख में बाधा उत्पन्न होती है या आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई तो ग्रहों के अनुकूल होते ही सारी समस्याएं भी स्वत: धीरे-धीरे कम होने लगती है।

कुंडली में किसी ग्रह से अशुभ भाव में होने या नीच होने से अशुभ प्रभाव मिलने लगते हैं। लेकिन सावन महीने में आप कुछ उपाय कर प्रतिकूल ग्रहों को अनुकूल बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप किसी ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखवाकर यह जान लें कि, आपकी कुंडली में किस ग्रह से आपको अशुभ फल मिल रहे हैं या कौन सा ग्रह अशुभ स्थान पर बैठा हुआ है। प्रतिकूल ग्रहों को जानने के बाद आप सावन महीने में ग्रह के अनुसार ये उपाय कर सकते हैं और अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं सावन महीने में किस ग्रह के लिए कौन सा उपाय करें।

सूर्य ग्रह को ऐसे बनाएं मजबूत

Navgrah Shanti Upay:-Surya Grah Upay
Surya Grah Upay

सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। किसी जातक की कुंडली में अगर सूर्य की स्थिति कमजोर होती है तो उसके मान-सम्मान और यश में कमी आती है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी घेर लेती हैंं। सूर्य को मजबूत करने के लिए सावन में आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें, शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें और साथ ही गुड़, गेहूं आदि का दान करें।

इस उपाय से चंद्र को बनाएं शुभ

Sawan 2025 upay
Sawan 2025 upay

चंद्रमा कमजोर होने पर व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो जाता है और माता के साथ संबंध बिगड़ने लगते हैं। मानसिक पीड़ाओं को कम करने और चंद्रमा से शुभ फल पाने के लिए सावन में शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करना चाहिए। साथ ही सफेद चीजों जैसे चावल, मिश्री आदि का दान करना चाहिए।

इन उपायों से अमंगल को करें मंगल

navgrah astrological upay
navgrah astrological upay

मंगल ग्रह से अगर नकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं तो व्यक्ति का पारिवारिक जीवन समस्याओं से घिर जाता है। लेकिन सावन माह में हनुमान चालीसा का पाठ करने और शिवलिंग पर जल में चंदन मिलाकर अभिषेक करने से मंगल ग्रह शुभ फल देते हैं।

बुध ग्रह को ऐसे करें शुभ

बुध अगर अशुभ हो तो करियर-व्यापार में परेशानी होती है। सावन महीने में हरी वस्तुओं का दान करने और बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करने से बुध ग्रह मजबूत होता है।

गुरु को ऐसे बनाएं शुभ

ज्योतिष में गुरु को शुभ ग्रह माना जाता है, जिसकी शुभता से जीवन हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है। लेकिन गुरु के अशुभ होने पर कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। गुरु को शुभ बनाने के लिए सावन में शिवलिंग पर कच्चे दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें।

शुक्र की शुभता के लिए करें ये काम

शुक्र को प्रेम, सुख, कला और विलासिता का कारक माना जाता है, जिसके कमजोर होने का असर वैवाहिक जीवन पर पड़ता है। शुक्र की शुभता के लिए सावन में दही से शिवलिंग अभिषेक करें।

शनि ग्रह

shani grah upay
shani grah upay

शनि ऐसे ग्रह हैं जो अशुभ हो जाए तो राजा को भी रंक बना देते हैं। इसलिए शनि ग्रह को कुंडली में हमेशा मजबूत रखें। इसके लिए सावन महीने में शिवलिंग पर जल में तिल मिलाकर अभिषेक करें।

राहु-केतु

Rahu Ketu dosha remedies
Rahu Ketu dosha remedies

ज्योतिष में भले ही राहु-केतु को छाया ग्रह कहा गया है, लेकिन कुंडली में अगर से अशुभ हों तो भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं। राहु-केतु दोष को दूर करने के लिए सावन में नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...