Overview: नाग पंचमी पर करें ये उपाय, दूर होगा कालसर्प दोष
नाग पंचमी 2025 पर शिव योग, सिद्ध योग जैसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इस दिन नाग देवता की पूजा व उपाय करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
Nag Panchami 2025 Kaal Sarp Dosh Upay: नाग पंचमी हिंदू धर्म का विशेष त्योहार है जोकि सावन के पवित्र महीने में पड़ता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार नाग पंचमी सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाने वाला पवित्र त्योहार है। इस दिन भगवान शिव और नाग देवताओं की पूजा करने का महत्व है। मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने से समस्त कठिनाइयां दूर होती हैं। साथ ही कुंडली में कालसर्प समेत कई ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलती है। नाग पंचमी के दिन लोग व्रत रखकर भगवान शिव और नाग देवता की पूजा आराधना करते हैं।
शास्त्र और पुराणों में नागों को भगवान शिव का अंश माना गया है। वहीं वासुकी नाग को तो शिवजी ने अपनी गले में धारण किया है जोकि उनका विशेष आभूषण माना जाता है। वासुकी नाग के अलावा शेषनाग, तक्षक, कालिया, अनंत जैसे नागों की भी पूजा नाग पंचमी के दिन करने का महत्व है। इस साल नाग पंचमी का दिन कई मायनो में विशेष रहने वाला है। क्योंकि इस साल नाग पंचमी के दिन कई शुभ संयोग बना रहे हैं, जिसमें किए पूजा-उपाय का भक्तों को लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कब है नाग पंचमी और इस दिन कौन से उपाय दिलाएंगे कालसर्प दोष से मुक्ति।
नागपंचमी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त

तिथिनुसार नाग पंचमी श्रावण शुक्ल की पंचमी को होती है। इस साल नाग पंचमी का पर्व तीसरे सावन सोमवार के अगले दिन यानी मंगलवार 29 जुलाई 2025 को पड़ रही है। दरअसल पंचमी तिथि की शुरुआत 28 जुलाई को रात 11 बजकर 28 मिनट से शुरू हो जाएगी और 29 जुलाई को रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी। उदयातिथि के मुताबिक 29 जुलाई को ही नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। 29 जुलाई को नाग पंचमी के दिन शिव योग, सिद्ध योग और सर्वार्थ सिद्धि जैसे योग के शुभ संयोग बन रहे हैं।
नाग पंचमी पर करें ये उपाय दूर होगा कालसर्प दोष

कालसर्प दोष निवारण के उपायों को जानने से पहले जानते हैं कि आखिर कुंडली में कब और कैसे बनता है कालसर्प दोष। बता दें कि ज्योतिष में इसे अशुभ योग माना जाता है, जिससे जीवन में बाधाएं, असफलताएं और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुंड़ली में जब सभी ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते हैं, तब कालसर्प दोष बनता है। इसके निवारण के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय भी बताए हैं, जिसे करने से दोष कम होता है। खासकर नाग पंचमी के दिन इन उपायों को करना अधिक लाभकारी साबित होता है।
- नाग देवता की पूजा करें:- नाग पंचमी के दिन दूध में काले तिल, कुश और चंदन से नाग देवता का अभिषेक करें और शिवजी के मंत्रों का जाप करें।
- कालसर्प दोष निवारण मंत्र:- कालसर्प दोष दूर करने के लिए कालसर्प दोष मंत्र ‘ऊं कालसर्प दोष नाशाय नम:’ का कम के कम 108 बार जप करें।
- पीपल वृक्ष का पूजन:- पीपल वृक्ष की पूजा करने से भी कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है। आप पीपल वृक्ष के पास नाग देवता की प्रतिमा रखकर भी पूजा कर सकते हैं।
- तांबे के पात्र से करें दान:- नाग पंचमी के दिन तांबे के पात्र से गरीब या जरूरतमंदों को दूध या फिर चावल का दान करें।
