Peas grow in water Bottle: घर को हरा भरा सजाने के लिए हरियाली के शौकीन लोग क्या क्या नहीं करते है। लेकिन घर में खराब पड़ी बोतल में जब जरुरतमंद चीज़ भी उगा दी जाए और हरियाली भी मिल जाए तो ये सोने पर सुहागा वाली बात ही है। यूँ तो ऐसे आपको बहुत से तरीके मिलेंगे जिससे आप घर पर कुछ सब्जियों को उगा सकते है लेकिन घर पर मटर का पौधा लगाने का ये तरीका अनोखा और खास है। इस तरीके से आपके घर में खराब पड़ी बोतल भी काम आएगी और सर्दियों में मिलने वाली ताज़ी मटर भी आपको घर बैठे मिलेगी तो देर क्यों करनी सर्दियों की शुरुआत हो रही है ऐसे में चलो इस अनोखी तकनीक से घर में खराब पड़ी बोतल में मटर उगाते है। इसके साथ साथ घर को भी हर भरा सुंदर बनाते है।
Also read: डैफोडिल पौधा उगाने के आसान तरीके और देखभाल के बेहतरीन सुझाव
बोतल में मटर उगाने के लिए क्या क्या चाहिए

घर पर खराब पड़ी बोतल
मिट्टी और खाद
मटर के बीज
केंची या चाकू
छोटे आकर के पत्थर
पानी
बोतल में मटर के पौधे कैसे उगाये

सबसे पहले घर में पड़ी सभी खराब प्लास्टिक की बोतल को साफ़ करके अच्छे से सुखा लें। उसपे अगर कोई लेबल लगा हो उसे भी हटा दें। किसी भी चाकू या फिर कैंची से बोतल के नीचे छोटे छोटे छेद पानी निकलने के लिए कर लें। इसके बाद ऊपर की और पौधे में पानी डालने के लिए उपर की ओर बड़ा छेद या फिर आप चाहे तो बोतल का मूहं भी काट सकते है।
अब बोतल के अंदर छोटे छोटे कंकड़ या पत्थरों को बोतल की निचली सतह पर एक के उपर एक रखें। ऐसे करने से बोतल में जलभराव नहीं होगा और पौधे को अच्छी ग्रोथ होने में मदद मिलेगी।
इसके बाद बोतल में मिट्टी भरे और बीच में थोड़ी खाद डालें उसके उपर फिर से मिट्टी और खाद डालें।
अब मटर के 4 से 5 बीजों को बोतल में डाली हुई मिट्टी में दबाये और उपर से थोड़ी सी मिट्टी और डाल दें।
पानी की स्प्रे बोतल के जरिये मटर की बोतल में पानी का छिड़काव करें। इस बात का ध्यान रखें कि पानी की मात्रा बिल्कुल भी ज्यादा न हो जिससे बीज में सड़न पैदा न हों।
इस तरह से सभी पानी की बोतल को बीज डालकर तैयार कर लें और आप चाहे तो इसे बगीचे में रख दें। आप चाहे बोतल को रंग बिरंगे रंगों से डेकोरेट कर सकते है। और इन डेकोरेटिव बोतल को घर की खिड़कियों या फिर बालकनी पर सजा सकते है।
याद रखें कि इन पौधों को धूप के कांटेक्ट में ही रखें क्योंकि अच्छे से फलने और बढ़ने के लिए इस पौधे को धूप और हवा दोनों की ही जरूरत है।
घर पर बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल से आप इस तरह से घर पर ही मटर के पौधे उगा सकते है साथ ही साथ घर को हरियाली से सजा भी सकते हैं। इसलिए जब भी आप घर में पड़ी बेकार प्लास्टिक की बोतल को फेंकने की सोच रहे हो तो इस तरह से बोतल को यूज करने की जरुर सोचें।
