बेकार पड़ी बोतल और बल्ब से घर को ऐसे सजाएं: Old Things DIY Decor
Old Things DIY Decor

बेकार पड़ी चीज़ों से ऐसे सजाएं घर

अगर आपके घर में भी बेकार बोतले और बल्ब है तो कुछ क्रिएटिव कर के आप भी कर सकती उनका दोबारा इस्तेमाल।

Old Things DIY Decor: आपके घर में बहुत-सी ऐसी चीजें होती है, जो बेकार की होती है। कई चीज़ों का कोई इस्तेमाल नहीं होता है, या तो वो कबाड़ में जाती है या फिर बेवजह घर में जगह घेरती है। उनमें से एक है खाली बोतलें और बेकार पड़े बल्ब तो अगर आपको कोई कहे कि यही बेकार की चीजें आपके घर की खूबसूरती भी बढ़ा सकती है, तो शायद यकीन करना मुश्किल होगा। चलिए आपको बताते है कि कैसे आप इन्हें दोबारा इस्तेमार कर अपनी घर की शोभा बढ़ा सकते है।

प्लास्टिक बोतल में लगाएं फूलदार पौधा

Old Things DIY
Bottle as a pot

इसके लिए आप सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल को आधा काट लें। फिर  इसके निचले हिस्से पर अपनी मनपसंद कलर से पेंट कर लें। इसके बाद आप इनमें निचले हिस्से में  छेद कर लें। अब आप बोतलों में मिट्टी और खाद डालकर फूलदार पौधे उगाएं। अब इन्हें दीवार पर कील लगाकर उसमें टांग दें।

पुरानी बोतल से फ्लावर पॉट

Old Things DIY Decor
Flower Pot Bottle

सबसे पहले दो खाली पड़ी बेकार प्लास्टिक बोतल लो, उस पर चिपके लेबल निकाल दो। अब स्कैच पेन से बोतल पर बिल्ली, कुत्ता या किसी जानवर की शक्ल ड्रॉ करें। अब ड्रॉ की गई शक्ल को धीरे-धीरे कैंची से काटें। परमानेंट मार्कर से उस जानवर की रूप-रेखा पर आंख और नाक बनाएं। अब कट की गई जानवर की शक्ल को बोतल पर पेस्ट क्र दो। फिर कुछ देर सूखने के लिए रख दो। पेंट ब्रश से बोतल की सतह को एक्रेलिक पेंट से रंग दो। अब बोतल में मिट्टी डालकर नन्हे से पौधे को रोप दो।

पुरानी बोतल से मनी बैंक

Piggy Bank
Piggy Bank

सबसे पहले पुरानी बोतल लें। बोतल के एक तरफ इतना कट लगाएं कि उसमें से सिक्के या रुपये जाने की जगह बन जाएं। पूरी बोतल पर अपने मनपसंद रंग का चार्ट पेपर चिपकाएं या पेंट करें। बोतल के किनारों पर रंग-बिरंगी टेप से डिज़ाइन बनाएं। आप चाहे तो बोतल पर हैंडीक्राफ्ट का यूज़ करते हुए बोतल के नाक, मुंह, कान बना लें ताकि वह देखने में कूल लगे। तैयार है आपका मनी बैंक।

बॉटल लाइटिंग

Bottle DIY
Bottle Lighting

घर पर पड़ी हुई कांच की पुरानी बोतलों से आप नाइट लैंप बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बोतल पर एक्रिलिक पेंट से अपनी पसंद का डिज़ाइन पेंट करें। आप इसमें किसी भी तरह की कलाकृति कर सकती हैं। ये एक ऐसा मौका है जब आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखानी है। अगर आप इसे कुछ अलग लुक देना चाहती हैं तो आप इस पर स्प्रे पेंटिंग भी कर सकती हैं।

बल्ब के हैंगिंग लाइट

Bulb Hanging Light
Bulb Hanging Light

इसके लिए सबसे पहले बल्ब का पिछला भाग खोलकर बल्‍ब का फिलामेंट निकाल लें। अब इस खाली बल्‍ब में चमकीला बुरादा डालें और इसे रस्‍सी से बांधकर लटका दें। ये दिखने में बेहद शानदार लगती है। आप चाहे तो इसके अंदर बुरादे की जगह कोई चमकीली चीज़ भी डाल सकती हैं।

बल्ब के साथ टब

क्या आपके पास पुराने बल्ब पड़े हुए हैं? तो ऐसे बल्ब का पिछला भाग खोलें, ताकि बल्ब के अंदर चीजें डाली जा सकें। बल्‍ब के फिलामेंट को हटा दें। अब मिट्टी, पत्थर और कैक्टस जैसी छोटी चीजों को इसमें डालें और इसमें कोई पौधा लगा दें और इसे जहां चाहे लटका दें। टब बनाने के लिए, कागज से एक छोटी सी कीप बनाएं जो बल्ब के खुले हिस्से के मुंह में रखी जा सके और अंदर कुछ डाला जा सके। आप चाहे तो आर्टिफिशल पौधा भी रख सकती हैं।