20+ अजमेर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Ajmer Me Ghumne ki Best Jagah

अजमेर में घूमने के लिए 20 खूबसूरत जगहें

अजमेर शहर भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गया है, यहाँ हर साल सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI आइए इस शहर को और करीब से जानते हैंI

Ajmer Me Ghumne ki Best Jagah: अजमेर राजस्थान का एक प्राचीन शहर हैI यह अरावली पर्वत श्रृंखला की तारागढ़ पहाड़ी की ढाल पर स्थित हैI इस शहर को सातवीं शताब्दी के अजयराज सिंह नामक एक चौहान राजा के द्वारा बसाया गया थाI शुरूआत में अजमेर को ‘अजयमेरु’ नाम से जाना जाता थाI लेकिन अब इसे अजमेर के नाम से जाना जाता हैI आज अजमेर शहर भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गया है, यहाँ हर साल सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI आइए इस शहर को और करीब से जानते हैं, ताकि जब आप अजमेर घूमने के लिए आएं तो आपको यहाँ घूमने में आसानी होI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
फॉय सागर झील (Foy Sagar Lake) 8.1
आना सागर झील (Ana Sagar Lake) 4.7
दौलत बाग (Daulat Bagh) 2.8
मेयो कॉलेज (Mayo College) 1.5
नरेली जैन मंदिर (Nareli Jain Temple) 9.2
अकबर पैलेस और संग्रहालय (Akbar Palace Museum) 2.1
सोनीजी की नसियां (Soniji kii Nasiyan) 2.1
अधाई दिन का झोपड़ा (Adhai Din ka Jhopda) 2.4
तारागढ़ किला (Taragarh Fort) 9.9
अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) 2.1
सरकारी संग्रहालय (Government Museum) 2.1
अकबरी किला (Akbari Fort) 2.1
अकबर मस्जिद (Akbar Mosque) 2.1
पृथ्वीराज स्मारक (Prithviraj Memorial) 7.2
अब्दुल्ला खान का मकबरा (Tomb of Abdullah Khan) 7.4
दुर्गा बाग गार्डन (Durga Bagh Garden) 2.8
अजमेर क्लॉक टॉवर (Ajmer Clock Tower) 1.1
सिटी स्क्वायर मॉल (City Square Mall) 8.5
साईं बाबा मंदिर (Sai Baba Temple) 3.6
बिड़ला सिटी वाटर पार्क (Birla City Water Park) 8.8
20+ अजमेर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Ajmer Me Ghumne ki Best Jagah
Foy Sagar Lake

अजमेर का फॉय सागर झील एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यहाँ से सूर्यास्त का शानदार दृश्य नज़र आता हैI इस झील का शांत पानी एक सुकून का एहसास कराने वाला हैI यहाँ आकार आप शांति से कुछ पल बिता सकते हैं और खूबसूरत तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैंI

यहाँ आपने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यहाँ देशी और विदेशी दोनों ही पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI यह स्थान सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक ही प्रवेश के लिए खुला रहता हैI

Ana Sagar Lake
Ana Sagar Lake

अना सागर झील, अजमेर के सभी पर्यटन स्थलों में सबसे आकर्षक व प्रसिद्ध स्थान माना जाता हैI यह एक कृत्रिम झील है, जिसका नाम पृथ्वीराज चौहान के दादा अनाजी तोमर के नाम पर रखा गया हैI यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI

यहाँ पर्यटकों से किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI यह स्थान सुबह के 8 बजे लेकर रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI अगर आप यहाँ नौका विहार का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए यहाँ 160 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI 

Daulat Bagh
Daulat Bagh

अजमेर के दौलत बाग में गर्मियों के मौसम में शाम के समय काफी ज्यादा भीड़ लगती हैI दौलत बाग़, आना सागर झील से सटा हुआ ही है और इसके बीच में ही एक खूबसूरत सा बगीचा है, जिसे जहांगीर के द्वारा बनवाया गया थाI इस बगीचे के परिसर के अन्दर संगमरमर का मंडप भी बना हुआ है, जो यहाँ का एक महत्वपूर्ण दर्शनीय व आकर्षण स्थल हैI

यहाँ आने पर आपको कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना होगाI यह बाग़ सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक प्रवेश के लिए खुला रहता हैI

Mayo College
Mayo College

मेयो कॉलेज को मुख्य रूप से “पूर्व के ईटन कॉलेज” के रूप में जाना जाता हैI यह देश का सबसे पुराना सार्वजनिक बोर्डिंग स्कूल है, जिसका निर्माण 1875 में रिचर्ड बोर्के – मेयो के छठे अर्ल के द्वारा स्थापित किया गया थाI यह कॉलेज अपनी लुभावनी वास्तुकला के लिए खासतौर पर जाना जाता हैI

मेयो कॉलेज देखने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI इस कॉलेज को देखने के लिए आप यहाँ सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक कभी भी आ सकते हैंI

Nareli Jain Temple
Nareli Jain Temple

अजमेर में घूमने की जगहों में नरेली जैन मंदिर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI  यह मंदिर अजमेर के बाहरी इलाके में स्थित हैI इस मंदिर की इमारत सुंदर संगमरमर की समकालीन और पारंपरिक स्थापत्य शैली का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करता हैI इस मंदिर को श्री ज्ञानोदय तीर्थ स्थल के रूप में भी जाना जाता है, यह दिगंबर जैनियों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल हैI

इस मंदिर में दर्शन के लिए किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह मंदिर हर दिन दर्शन के लिए सुबह 6.30 से लेकर शाम 7 बजे तक खुला रहता हैI

Akbar Palace and Museum
Akbar Palace and Museum

अजमेर में घूमने के लिए अकबर पैलेस संग्रहालय एक अच्छी जगह हैI इस महल में एक सरकारी संग्रहालय भी है, जहाँ मुगल और राजपूत जीवन शैली के कई पहलुओं को प्रदर्शित किया गया हैI इसमें समृद्ध कलाकृतियां, मध्यकालीन शस्त्रागार, पत्थर की मूर्तियां और भरतपुर के महाराजाओं के उत्कृष्ट चित्र शामिल हैंI

इस संग्रहालय में भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 50 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह संग्रहालय मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है और हर सोमवार को बंद रहता है, इसलिए सोमवार को यहाँ ना आएंI

Soniji kii Nasiyan
Soniji kii Nasiyan

सोनीजी की नसियां का निर्माण 19 वीं शताब्दी के अंत में किया गया हैI इस  अलंकृत मंदिर पर सोने की परत चढ़ा हुआ है और यह जैन पौराणिक कथाओं की त्रुटिहीन नक्काशी को भी प्रदर्शित करता हैI यह मंदिर पहले तीर्थंकर को समर्पित किया गया हैI इसके दर्शन के लिए दूर-दूर से जैन पर्यटक यहाँ आते हैंI

यहाँ भारतीय पर्यटकों को 10 रूपए का प्रवेश शुल्क और विदेशी पर्यटकों को 25 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह स्थान सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक ही खुला रहता हैI इसलिए जब आप यहाँ आएं तो समय का खास रूप से ध्यान रखेंI

Adhai Din ka Jhopda
Adhai Din ka Jhopda

अढ़ाई दिन का झोपड़ा अजमेर के सभी लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हैI यह एक मस्जिद है और इसका निर्माण इंडो-इस्लामिक वास्तुकला में किया गया हैI जब आप अजमेर घूमने जाएँ तो इस मस्जिद को देखना ना भूलेंI

यह स्थान सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे खुला रहता हैI यहाँ देशी व विदेशी दोनों ही पर्यटकों से किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI

Taragarh Fort
Taragarh Fort

अजमेर में स्थित प्राचीन तारागढ़ किला को ‘स्टार किला’ के रूप में भी जाना जाता हैI यह किला अरावली की चोटी पर स्थित है और यहाँ से पूरे शहर का बेहद ही खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता हैI

इस किला में प्रवेश करने के लिए किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह किला सुबह के 9 बजे से शाम के 7 बजे तक सभी पर्यटकों के प्रवेश के लिए खुला रहता हैI

Ajmer Sharif Dargah
Ajmer Sharif Dargah

अजमेर शरीफ दरगाह, अजमेर का सबसे प्रसिद्ध स्थान हैI यह स्थान अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज़ का यह अंतिम विश्राम स्थल, सद्भाव और आध्यात्मिकता के प्रतीक के रूप में माना जाता हैI यहाँ दूर-दूर  से पर्यटक दर्शन के लिए आते हैंI

यह स्थान सुबह 4 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है और यहाँ आने वाले लोगों को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान भी नहीं करना पड़ता हैI

Government Museum
Government Museum

अजमेर का सरकारी संग्रहालय इतिहास के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने का एक बेहद ही खूबसूरत स्थान हैI यह संग्रहालय अकबरी किले के अंदर ही स्थित है और इसमें अकबर के शासनकाल से जुड़ी कलाकृतियों को संभाल कर रखा गया हैI

यहाँ आने पर आपको 5 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है और यह जगह दिन के 12 बजे से लेकर रात के 8:30 बजे तक खुला रहता हैI आप यहाँ सोमवार को आने से बचें, क्योंकि सोमवार को यह संग्रहालय बंद रहता हैI

Akbari Fort
Akbari Fort

अजमेर का प्रसिद्ध अकबरी किला मुगल और राजपुताना शैली में निर्मित एक खूबसूरत वास्तुशिल्प का प्रदर्शन करने वाला किला माना जाता हैI इस किला का निर्माण अकबर के द्वारा किया गया थाI यहाँ आपको मुगल और राजपूत मूर्तियों और कवच का संग्रह देखने को मिलेगाI

यहाँ आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह किला सुबह 9:45 से शाम के 5:15 तक ही खुला रहता है, साथ ही सोमवार को यह किला बंद रहता हैI

Akbar Mosque
Akbar Mosque

अकबरी मस्जिद, अजमेर शहर में स्थित एक प्राचीन मस्जिद हैI यह मस्जिद बुलंद दरवाजा और शाहजहानी गेट के बीच में स्थित हैI यह मस्जिद लाल बलुआ पत्थर से बनी है और हरे व सफेद पत्थर से जड़ी गई हैI

यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह मस्जिद सुबह के 5:30 से रात के 8:30 बजे तक खुला रहता हैI

Prithviraj Memorial

अजमेर का पृथ्वीराज स्मारक राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान का स्मारक हैI यह स्मारक पहाड़ी की चोटी पर स्थित हैI इस स्मारक को बड़े करीने से डिजाइन किया गया हैI इस स्मारक में बहादुर योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा काले पत्थर से बनी है और उनके हाथों में धनुष और बाण हैंI

यहाँ घूमने आने पर पर्यटकों को किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Tomb of Abdullah Khan

अब्दुल्ला खान का मकबरा अजमेर के अच्छे पर्यटन स्थानों में शामिल हैI यह मकबरा अपने खूबसूरत संरचना के कारण ऐतिहासिक महत्व रखता हैI जब आप अजमेर घूमने जाएँ तो यह मकबरा जरूर देखेंI

यहाँ किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Durga Bagh
Durga Bagh

दुर्गा बाग गार्डन अजमेर का एक बहुत ही सुंदर और ऐतिहासिक उद्यान हैI यह शांत एना सागर झील के ठीक बगल में ही स्थित हैI इस उद्यान का निर्माण महाराजा शिव दान ने 1868 ई. में करवाया थाI यह उद्यान हरे-भरे घास के मैदानों और पहाड़ियों से घिरा हुआ हैI

इस उद्यान को देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Ajmer Clock Tower
Ajmer Clock Tower

अजमेर का क्लॉक टॉवर शहर में बीच में स्थित हैI यह स्थान अजमेर रेलवे स्टेशन के ठीक पास में ही स्थित हैI इसका निर्माण 1887 में महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए किया गया थाI यहाँ से शहर का शानदार दृश्य दिखाई देता हैI

यहाँ आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, यह जगह सभी पर्यटकों के लिए निशुल्क है और यह 24 घंटे खुला रहता हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

City Square Mall
City Square Mall

अगर आप अजमेर में शॉपिंग करना चाहते हैं, मूवी देखना चाहते हैं या फिर फास्ट फूड का आनंद लेना चाहते हैं, तो सिटी स्क्वायर मॉल घूमने जरूर जाएँI यहाँ आपको सारी चीजों का आनंद मिल जाएगा और आप यहाँ खुद को रिलैक्स भी कर पाएंगेI

यहाँ अन्दर प्रवेश करने के लिए आपको कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, यह एक निशुल्क सार्वजनिक स्थान हैI यह मॉल सुबह के 10:30 बजे खुलता है और रात के 10:30 बजे बंद होता हैI

Sai Baba Temple

अजमेर में धार्मिक स्थान देखने के लिए साईं बाबा मंदिर एक प्रसिद्ध स्थान हैI यहाँ के स्थानीय लोग साईं बाबा का सम्मान करने के लिए इस मंदिर में आते हैंI गुरुवार और शनिवार के दिन इस मंदिर में भारी संख्या में भीड़ होती हैI

साईं बाबा मंदिर में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह मंदिर सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Birla City Water Park
Birla City Water Park

बिरला सिटी वाटर पार्क अजमेर में मौज-मस्ती करने के लिए सबसे अच्छी जगह हैI गर्मी के मौसम में यहाँ आने पर काफी ज्यादा मजा आता हैI बच्चों और परिवार के साथ मस्ती करने के लिए अजमेर में यह सबसे अच्छी जगह हैI

यहाँ आपको 45 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह सुबह के 11 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI

अजमेर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच तक का महीना होता हैI इस समय यहाँ का मौसम अच्छा होता है, जिससे आप यहाँ आराम से घूम सकते हैंI अगर आप यहाँ मई-जून के महीने में आते हैं तो इस समय यहाँ बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से आपको यहाँ घूमने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैI

हवाई मार्ग से– अगर आप अजमेर पहुँचने के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि अजमेर में कोई हवाई अड्डा नहीं हैI इसके लिए आपको अजमेर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर के लिए फ्लाइट लेना होगाI जयपुर से अजमेर की दूरी लगभग 135 किलोमीटर हैI

सड़क मार्ग से– अगर आप सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचना चाहते हैं तो आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैंI अजमेर राजस्थान के सभी प्रमुख स्थानों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI काफी संख्या में पर्यटक अजमेर सड़क मार्ग से ही आना पसंद करते हैंI

रेलमार्ग से– आप रेलमार्ग का भी इस्तेमाल करके आसानी से अजमेर पहुँच सकते हैंI अजमेर का अपना घरेलू रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन हैI इस रेलवे स्टेशन पर सभी बड़े शहरों से ट्रेन यहाँ आती हैंI

ग्राम-लीला सेवरी, अजमेर, पुष्कर रोड, पुष्कर, राजस्थान

51/3 ममाइयों का चौक लाखन कोठरी, दरगाह बाजार, अजमेर, राजस्थान

सिनेमा रोड के सामने, प्लाजा, कवंडसपुरा, पाराओ, अजमेर, राजस्थान

FAQ | अजमेर में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अजमेर घूमने में कितना दिन लगता है?

अजमेर घूमने के लिए 2 से 3 दिन का समय लगता हैI

अजमेर घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

आप अजमेर 5000 रूपए में बड़े आराम से घूम सकते हैंI

अजमेर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

अजमेर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय होता हैI इस समय के बीच यहाँ का मौसम घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैI  

मुझे अजमेर में कहाँ रहना चाहिए?

अजमेर शहर ज्यादा महंगा नहीं है, इसलिए यहाँ आपको बड़े आराम से कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार इन होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय अजमेर में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

अजमेर में आप रात के समय अजमेर शरीफ दरगाह पर कवाली देखने के लिए जा सकते हैंI

हम रात में अजमेर में क्या कर सकते हैं?

अजमेर में ऐसे कई प्रसिद्ध स्थान हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं, जहाँ आप रात में घूमने के लिए जा सकते हैंI साथ ही रात में आप यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...