Air Conditioner Overheating: गर्मी के मौसम में घर इतना गर्म हो जाता है कि एसी चलाने के अलावा और कोई विकल्प बढ़ता ही नहीं है। लेकिन क्या आप यह जानती हैं कि पूरे दिन एसी ओन रहने से ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है, जो एसी में आग लगाने में तब्दील हो सकती है। एयर कंडीशनर के सबसे बड़े साइलेंट किलर में से एक ओवरहीटिंग है, जो ऐसी छोटी-छोटी चीजों से शुरू होता है, जिन्हें हम अमूमन अनदेखा कर देते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम एसी को ओवरहीटिंग से बचाने के 10 तरीके लाए हैं।
आउटडोर यूनिट को हर महीने करें साफ
एसी के आउटडोर यूनिट को हर महीने साफ करने की हिदायत दी जाती है। यही घर को ठंडा रखने का आधे से ज्यादा काम करता है। लेकिन पत्तियां और धूल इसके प्रभाव को कम कर सकती हैं। कंडेनसर कॉइल को यूनिट बंद करने के बाद धीरे धीरे हर महीने साफ करना जरूरी है। साथ ही, इसके चारों ओर कम से कम दो फुट की जगह जरूरी है।
कई बार करें फिल्टर की जांच

यदि फ़िल्टर भरा हुआ हो तो आपके एसी को सांस लेने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। अमूमन लोग फ़िल्टर को साफ करने के लिए 3 महीने का इंतजार करते हैं, लेकिन यदि आपके पास पालतू जानवर है, आप धूल वाले इलाके में रहते हैं, या लगातार एसी लगातार चलाते हैं, तो यह जरूरी है कि आप हर महीने इसे बदलें।
छाया में हो आउटडोर यूनिट
तेज धूप से बचाते हुए अपने कंडेनसर को छाया देने से उसका बोझ कम हो सकता है। इसके लिए आप पौधे, बाड़ या शैडो स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस यह सुनिश्चित करें कि यह हवा में बाधा न बने।
पीक हीट के दौरान दें आराम
एसी को लगातार 10 घंटे तक गर्मी से लड़ने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है। दोपहर 2 से 5 बजे तक एसी की कुछ डिग्री बढ़ाएं, या पंखा ऑन कर लें।
लीक को करें सील

यदि गर्म हवा अंदर आ रही है और ठंडी हवा बाहर जा रही है, तो इसका मतलब है कि आपका एसी ओवरटाइम कर रहा है। ड्राफ्टी सील को चेक करें, खासकर खिड़कियों और दरवाजों की एंट्री के आसपास।
थर्मोस्टेट को करें अपग्रेड
स्मार्ट थर्मोस्टेट दिखने में तो अच्छे होते ही हैं, ये आपके सिस्टम के रनटाइम को भी कंट्रोल करने में मदद करते हैं। जब आप बाहर हों तो इसे शेड्यूल कर दें और वापस आने से ठीक पहले ठंडा करें।
ड्रेन लाइन को करें साफ
अमूमन लोग भूल जाते हैं कि उनके एसी में ड्रेन लाइन भी है, जब तक कि यह बंद न हो जाए। इस रुकावट की वजह से नमी ज्यादा होती है, जिससे अंदर के कम्पाउन्ड ज्यादा गर्म हो सकते हैं। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि हर कुछ महीनों में इसे विनेगर से धोएं।
छोटी जगहों को न करें ज्यादा ठंडा

यदि आप अपने बड़े एसी को छोटे कमरे में चला रहे हैं, तो यह सही नहीं है। यदि आप सिर्फ बेडरूम या ऑफिस को ठंडा कर रहे हैं, तो छोटी विंडो यूनिट या पोर्टेबल एसी सहो रहेगा।
बहुत ज्यादा वेंट न करें बंद
वेंट बंद करना सही लग सकता है, लेकिन हवा को रोकने से प्रेशर बैलेंस बिगड़ सकता है और सिस्टम पर दबाव पड़ सकता है। इसलिए, कम से कम 80 प्रतिशत वेंट खुले रखें ताकि हवा सिस्टम के हिसाब से चले।
गर्मी से पहले शेड्यूल करें चेकअप
एक प्रोफेशनल टेकनीशियन कम रेफ्रिजरेंट या टूटे हुए इंसुलेशन जैसी समस्याओं के शुरुआती संकेतों को पहचान सकता है। आज किया गया एक छोटा सा उपाय कल आने वाली समस्या को रोकने के लिए काफी है।
