Fire Vastu Tips: संसार में केवल अग्नि ही ऐसा तत्व है जो खुद जल कर दूसरों को प्रकाश देती है। पंचतत्वों में आग को सबसे अधिक पवित्र माना गया है। एक ओर आग संसार में प्रकाश करती है, तो दूसरी ओर जरा सी लापरवाही से आग विनाश का कारण भी बन जाती है। पौराणिक काल में अग्नि परीक्षा को सबसे बड़ी परीक्षा माना जाता था। ज्योतिष शास्त्र में अग्नि को बहुत ही पवित्र माना गया है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में आग के कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं, जो सुख—समृद्धि व सौभाग्य लाने में सहायक है। पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि आग के साथ कुछ विशेष प्रकार की सामग्रियों के उपयोग से व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। आइए जानते हैं आग के कुछ विशेष उपायों के बारे में।
सुख—शांति व आर्थिक संपन्नता के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको आग का ये उपाय जरूर अपनाना चाहिए। इस उपाय को करने के लिए आपको घर में गूलर की लकड़ी से आग जलानी चाहिए। इस आग में दूध, चावल और चीनी से बनी हुई खीर की 27 बार आहुति देनी चाहिए। इस उपाय से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है। घर में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए घर के मालिक को रोजाना सुबह आम की लकड़ी से आग जलानी चाहिए। हवन सामग्री में बराबर गुग्गल धूप मिलाकर इसकी 27 बार आग में आहुति देनी चाहिए। हफ्ते में एक बार इस उपाय को अपनाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
विवाह व नौकरी के लिए

अगर रिश्ते में किसी तरह की अड़चन आ रही है या फिर विवाह होने में कोई बाधा आ रही है तो हर गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ की लकड़ी जलाएं और उसमें पीली सरसों के दाने से अपनी उम्र के बराबर उस आग में आहुति देनी चाहिए। इस उपाय से व्यक्ति के विवाह में आ रही सभी रुकावट दूर होने लग जाती है। वहीं, बहुत कोशिशों के बाद भी यदि आप नौकरी पाने में असमर्थ हैं, तो नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आपको हर शनिवार की शाम के समय शमी वृक्ष की लकड़ी से आग जलाकर उसमें काले तिल से 21 बार आहुति देनी चाहिए। इस उपाय से आपके उन्नति के द्वार खुल जाते हैं और आपकी नौकरी में आने वाली सभी परेशानियों का अन्त होता है।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए

कर्ज होने पर व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है। वास्तु शास्त्र में कर्ज से मुक्ति पाने के लिए खैर की लकड़ी से आग जलाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा गुड़ में हवन सामग्री मिलाकर 27 बार आग में डालना चाहिए। इस उपाय को 15 दिन में करने पर जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें: घर पर इन मूर्तियों को रखने से जाग उठता है सौभाग्य, पैसों से भरी रहती है तिजोरी: Idol Vastu
