ऑफ व्हाइट साड़ी–सूट
ऑफ व्हाइट कलर ऐसी रंगत बिखेरता है कि चेहरा बिलकुल खिला-खिला लगने लगता है। इन दोनों ही ड्रेस में सिल्वर और पिंक वर्क किया गया है। साड़ी में जहां सिर्फ बार्डर पर ये काम किया गया है, वहीं शरारा के कुर्ते में भी ये काम अच्छा लग रहा है।
पीला रंग भाए सबको
पीले रंग की साड़ी और सूट पर किया गया काम इसे बेहतरीन लुक दे रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर तो सूट के गले और योक पर भी आइवरी कलर की कढ़ाई देखी जा सकती है।

प्रिंट और रंगों का मेल
इस साड़ी का प्रिंट ही इसकी खासियत है लेकिन इसमें मस्टर्ड कलर के साथ नीले और काले रंग का इस्तेमाल भी कुछ कम नहीं है।

एथिनिक और मॉडर्न
ये ड्रेस एथनिक और मॉडर्न दोनों ही लुक देती है। इसकी पोलका डॉट स्कर्ट मॉडर्न है तो टॉप एथनिक।

