Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और यह नाम यूं ही नहीं पड़ा। यहां की वादियाँ, नदियाँ, पर्वत और शांत वातावरण हर यात्री को एक नया अनुभव देते हैं। आमतौर पर लोग मसूरी और नैनीताल जैसी जगहों तक सीमित रह जाते हैं लेकिन उत्तराखंड में कुछ ऐसी छिपी हुई या कम प्रसिद्ध जगहें भी हैं जो खूबसूरती और शांति में कहीं आगे हैं। अगर आप भीड़ से दूर, कुछ नया और यादगार देखना चाहते हैं तो उत्तराखंड की इन 5 जगहों पर जरूर जाएं। यकीन मानिए, आप मसूरी-नैनीताल को भूल जाएंगे।
मुनस्यारी – लिटिल कश्मीर का अहसास

पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी एक शांत और बेहद खूबसूरत जगह है। यहां से पंचाचूली पर्वत श्रृंखला के दर्शन होते हैं जो सूर्योदय और सूर्यास्त के समय स्वर्णिम आभा से जगमगाती हैं। ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं। यहां आप खलिया टॉप, बिर्थी फॉल्स और मिलम ग्लेशियर ट्रेक का आनंद भी ले सकते हैं।
चोपता – भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड
चोपता एक ऐसी जगह है जो अब भी पर्यटकों की भीड़ से काफी हद तक बची हुई है। यह जगह ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए जानी जाती है, खासतौर पर तुंगनाथ और चंद्रशिला ट्रेक के लिए। सर्दियों में यहां बर्फबारी होती है और गर्मियों में हरियाली की चादर बिछ जाती है। चोपता की खासियत यह है कि यहां प्रकृति से सीधा जुड़ाव होता है। मोबाइल नेटवर्क नहीं, लेकिन शांति भरपूर।
कौसानी – हिमालय का दिलकश नज़ारा

कौसानी को भारत का स्विट्ज़रलैंड कहा गया है। इसका कारण है यहां से दिखाई देने वाली त्रिशूल, नंदा देवी और पंचाचूली चोटियों की अद्भुत श्रृंखला। महात्मा गांधी ने भी यहां कुछ दिन बिताए थे और इसे आध्यात्मिक शांति की भूमि कहा था। यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त अद्भुत होता है। शांत माहौल, चाय के बागान और अनछुई प्रकृति इसे एक परफेक्ट रिट्रीट बनाते हैं।
धारचूला – भारत-नेपाल की सीमा
धारचूला कुमाऊँ क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर बसा एक शांत शहर है। यहां से आप काली नदी, नेपाल के गाँव और स्थानीय पहाड़ी जीवनशैली का नज़दीक से अनुभव कर सकते हैं। यह ओम पर्वत और आदि कैलाश यात्रा का प्रमुख पड़ाव भी है। यात्री यहां की अनछुई संस्कृति और सरल जीवनशैली से प्रभावित हुए बिना नहीं रहते।
बिनसर – पक्षियों और प्रकृति प्रेमियों की जन्नत

बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी, अल्मोड़ा से कुछ दूरी पर बसी है और यह एक बेहद शांत, हरे-भरे जंगलों वाली जगह है। यहां आपको दुर्लभ पक्षी, जानवर और पौधों की प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं। बिनसर से भी आपको हिमालय की चोटियाँ साफ़ दिखाई देती हैं। यह एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहाँ आपको भीड़ नहीं मिलेगी बल्कि समय रुक सा जाएगा।
कुछ महत्वपूर्ण सुझाव
उत्तराखंड में सिर्फ मसूरी और नैनीताल ही नहीं बल्कि ऐसी कई अनदेखी और अनसुनी जगहें हैं जो आपको प्रकृति के और करीब ले जाएंगी। ऊपर बताई गई पांचों जगहें उन यात्रियों के लिए हैं जो भीड़ से हटकर, एक सुकूनभरा और असली उत्तराखंड देखना चाहते हैं। तो अगली बार जब आप पहाड़ों की ओर रुख करें तो इन जगहों में से किसी एक को चुनें।
