Munawar Faruqui ex-girlfriend ayesha new khan saree look fans said she is ultimate beauty

Overview: मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड ने ढाया साड़ी में कहर

Ayesha Khan New Saree Look: मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान अक्सर अपने स्टालिश अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। आयशा खान ने एक बार फिर अपने शानदार स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बार उन्होंने एक नीले रंग की साड़ी पहनी है, जिसे अनदेखा करना नामुमकिन है।

Ayesha Khan New Saree Look: मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान अक्सर अपने स्टालिश अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। आयशा खान ने एक बार फिर अपने शानदार स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बार उन्होंने एक नीले रंग की साड़ी पहनी है, जिसे अनदेखा करना नामुमकिन है। आयशा खान की नाजुक सुनहरे बॉर्डर वाली यह साड़ी खूबसूरती और कालातीत आकर्षण बिखेरती है। लेकिन यह उनकी स्मार्ट स्टाइलिंग चॉइस है, जो इस लुक को सबसे अलग बनाती है। इस बार आयशा ने मराठी स्टाइल में सभी का दिल जीत लिया है। 

मराठी साड़ी पहनकर ढाया कहर

उन्होंने गहरे नीले रंग के ड्रेप को एक बोल्ड प्रिंट ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना है, जो अपने मल्टीकलर पैटर्न के साथ ध्यान आकर्षित करता है। कंट्रास्ट न केवल आउटफिट में गहराई जोड़ता है बल्कि पारंपरिक पहनावे में एक फ्रेश वाइब लाता है। मराठी साड़ी को भी आयशा ने अपने अलग अंदाज के साथ स्टाइल किया है। डोरी डिजाइन वाले इस यूनिक ब्लाउज के साथ उनका लुक और भी प्यारा लग रहा है। 

एक्सेसरीज ने लुक में लगाए चार-चांद

एक्सेसरीज उनके लुक को निखारने में बड़ी भूमिका निभाती हैं। आयशा ने मराठी नथ, फ्लोरल मिनिमल इयरिंग्स और गोल्डन चूड़ियों का सेट चुना है, जो बोल्ड और स्टेटमेंट लुक अपील को बढ़ाते हैं। ओवरऑल स्टाइलिंग कमाल की है। उन्होंने अपने इस अंदाज से अलग स्टाइल स्टेटमेंट कायम किया है। साथ ही उन्होंने एक छोटा-सा नेक पीस भी कैरी किया, जो उनके लुक को ट्रेडिशन से जोड़ रहा है। 

हेयरस्टाइल भी लगा कमाल

आयशा ने अपने इस देसी मराठी स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए बहुत ही बेहतरीन हेयरस्टाइल को चुना। उन्होंने फ्रंट ब्रेड्स के साथ ओपन हेयर रखे। इससे उनका शानदार लुक और भी प्यारा लगा। क्लासिक आउटफिट में एक आधुनिक टच जोड़ने के लिए उनका ये स्टाइल शानदार है, जिससे उनके लुक को ट्रेडिशनल फिनिश को खोए बिना एक स्टेटमेंट फिनिश मिलती है। 

ट्रेडिशनल अंदाज में ड्रैप किया पल्लू

आयशा खान ने अपने लेटेस्ट साड़ी लुक को बहुत ही ट्रेडिशनल तरीके से कंप्लीट किया था। उन्होंने साड़ी के पल्लू को ट्रेडिशनल अंदाज में ड्रैप किया था। आयशा ने पीकॉक ब्लू रंग की बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी में केवल बॉर्डर पर हल्का काम किया गया है, जो इसकी सादगी और सुंदरता को बढ़ा रहा है। उन्होंने इस साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा है। अपने इस आउटफिट को उन्होंने महाराष्ट्रियन नथ के साथ पूरा किया है, जो उनके पूरे लुक को एक पारंपरिक और शानदार टच दे रहा है। 

सादगी भरा मलमल साड़ी का लुक

इससे पहले भी आयशा ने अपना एक सिंपल और सोबर लुक शेयर किया था। इस लुक में उन्होंने मलमल की साड़ी पहनी थी, जो गर्मियों के लिए एकदम सही और आरामदायक ऑप्शन है। साथ ही उन्होंने हल्का मेकअप किया था। यह लुक उनकी प्राकृतिक सुंदरता को उभार रहा था और दिखा रहा था कि वह बिना ज्यादा तामझाम के भी कितनी एलिगेंट दिख सकती हैं। आयशा का फैशन साफ तौर पर बताता है कि वह पारंपरिक और आधुनिक, दोनों तरह के लुक्स को बखूबी कैरी कर सकती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...