इन 4 प्रसिद्ध मंदिरों में करें खाटू श्याम के दर्शन
सीकर के खाटू श्याम मंदिर के अलावा और भी कई मंदिर प्रसिद्ध हैं। आइए जानते हैं खाटू श्याम के 4 प्रसिद्ध मंदिर, जिनके बारे में खाटू श्याम बाबा के हर भक्त को पता होना चाहिए।
Khatu Shyam Temple: खाटू श्याम बाबा को ‘हारे का सहारा’ कहा जाता है। कलयुग में खाटू श्याम बाबा को सबसे प्रसिद्ध भगवान माना गया है। इनका प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है, जहाँ हर दिन दर्शन करने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भक्तों के बीच ऐसी मान्यता है कि यहाँ आकर सच्चे दिल से मांगने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सीकर के खाटू श्याम मंदिर के अलावा इनके और भी कई मंदिर प्रसिद्ध हैं। आइए जानते हैं खाटू श्याम के 4 प्रसिद्ध मंदिर, जिनके बारे में खाटू श्याम बाबा के हर भक्त को पता होना चाहिए।
राजस्थान में स्थित खाटू श्याम का मंदिर

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा का मंदिर बना हुआ है, यह मंदिर भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है। ऐसा माना जाता है कि यहाँ आने पर सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस मंदिर में पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंगस रेलवे स्टेशन है, जहां से मंदिर की दूरी तकरीबन 18 किलोमीटर की है। यहां साल में एक बार लक्खी मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें शामिल होने के लिए भक्त यहाँ दूर-दूर से आते हैं।
दिल्ली का खाटू श्याम मंदिर

अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं होगी, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में भी खाटू श्याम बाबा का मंदिर है, जिसमें लोग बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। यह मंदिर काफी भव्य मंदिर है और यह दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर स्थित तिबोली गार्डन के पास बना हुआ है।
कटिहार का खाटू श्याम मंदिर

बिहार राज्य के कटिहार जिले में खाटू श्याम बाबा का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। यह कटिहार का काफी प्रसिद्ध मंदिर है और यह यहाँ के बड़ा बाजार स्थित अड़गड़ा चौक के पास है। यहां समय-समय पर कई भव्य धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं।
कोलकाता का खाटू श्याम मंदिर

कोलकाता शहर में भी खाटू श्याम बाबा का एक मंदिर है। यह मंदिर आलमबाजार में स्थित है और यह यहाँ का काफी पुराना मंदिर है। एकादशी के दिन यहां बाबा खाटू श्यामजी का खास श्रंगार किया जाता है और उन्हें अलग-अलग तरह का भोग भी लगाया जाता है।
खाटू श्याम बाबा से जुड़ी कुछ खास बातें
- खाटू श्याम कलियुग के सबसे प्रसिद्ध भगवान है।
- खाटू श्याम बाबा को बर्बरीक और श्याम बाबा के नाम से भी जाना जाता है।
- खाटू श्याम बाबा के मंदिरों में होली और जन्माष्टमी के अवसर पर खास समारोहों और वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहाँ भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ती है।
- खाटू श्याम को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे शीश दानी, लखदातार और मोरछीधारी।
- खाटू श्याम बाबा, भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगि अवतार माने जाते हैं।
- प्रभु श्री राम के बाद खाटू श्याम बाबा विश्व के दूसरे और सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर के रूप में भी जाने जाते हैं।
- भगवान श्रीकृष्ण को अपना सिर दान करने के कारण खाटू श्याम बाबा को शीश दानी भी कहा जाता है।
- महाभारत के युद्ध में खाटू श्याम बाबा ने हारे दल का पक्ष लेने का निर्णय लिया था, इसी कारण से इन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है।
