बेंगलुरु को तीन दिन में करें एक्सप्लोर, घूमने की पूरी जानकारी: 3-Day Bangalore Itinerary
3-Day Bangalore Itinerary

बेंगलुरु में कहां कहां घूमें

इस जगह पर जाकर आप जगहों को देखने के साथ साथ कई तरह की पर्यटक गतिविधियों का भी मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर आपको तरह तरह की विविधता देखने को मिलेगी।

3-Day Bangalore Itinerary: हम जब भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहला सवाल यह आता है कि कहाँ जाएँ। लेकिन जब आपको यह पहले से पता हो कि हमें कहाँ जाना है तो आपकी चुनौती काफ़ी हद तक कम हो जाती है। बात अगर बेंगलुरु की हो तो फिर सोचना ही क्या। यह तो एक बहुत ही सुंदर और एकदम परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन्स है। इस जगह पर जाकर आप जगहों को देखने के साथ साथ कई तरह की पर्यटक गतिविधियों का भी मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर आपको तरह-तरह की विविधता देखने को मिलेगी। इस जगह पर आपको कई सारे पब्स, पार्टी प्लेस, कैफ़े आदि मिल जाते हैं। बेंगलुरु एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। जिसे एक्सप्लोर करने में एक सप्ताह से कहीं ज़्यादा का वक़्त लग जाएगा। ऐसे में आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि महज़ तीन दिन में इस जगह को कैसे एक्सप्लोर करें। इस लेख के माध्यम से हम आपको यही बताने वाले हैं।  

Also read : बेंगलुरु के पास ये डेस्टिनेशन कर देंगी आपको रिफ्रेश

3-Day Bangalore Itinerary
Bangalore is a very popular tourist destination in our country.

इस बात में कोई दुविधा नहीं कि बेंगलुरु हमारे देश का एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह घूमने फिरने की तमाम खूबसूरत जगहों से भरा हुआ है। इस जगह पर हर साल लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं और अपनी छुट्टियों को एंजोय करते हैं। यदि आपका बेंगलुरु में पहला दिन है तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि लालबाग बोटैनिकल गार्डन को एक्सप्लोर करें। यह लगभग 240 एकड़ भूमि में फैला एक बहुत ही बड़ा और ख़ूबसूरत उद्यान हैं जहां पर जाकर आप तरह तरह के पेड़- पौधों को देखने के साथ- साथ अपना खाली समय व्यतीत कर सकते हैं। इस जगह पर आपको भीड़भाड़ के बावजूद एक शांत और शुद्ध वातावरण मिलेगा। इस जगह पर आप अपने परिजनों अथवा परिवार के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। 

Bangalore Itinerary 2 Day
Bangalore Itinerary Second Day

अपनी यात्रा के दूसरे दिन आप इस जगह पर स्थित बेंगलुरु पैलेस जा सकते हैं। बेंगलुरु पैलेस इस जगह की बहुत ही ख़ूबसूरत और लोकप्रिय जगह है। यह देखने में जितनी आकर्षक है उतनी ही अपनी पर्यटक गतिविधियों के लिए भी जानी जाती है। इस जगह पर आपको घूमने के साथ साथ काफ़ी कुछ देखने को मिलेगा। इस जगह पर आकर आप कई एडवेंचर चीजें करने का मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर पैरासेलिंग, वाटर स्पोर्ट राइड, जेट स्की, स्पीड बोटिंग आदि एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस जगह पर यदि आप अपने दोस्तों के साथ आते हैं तो स्पीड बोटिंग और पैरासेलिंग का लुत्फ़ उठाना बिल्कुल भी नहीं भूले। इस जगह पर कई ख़ूबसूरत ट्रेक भी हैं, यदि आपकी दिलचस्पी ट्रेकिंग आदि में भी है तो आपको बहुत ही ज़्यादा मज़ा आएगा। 

Nandi Hills
Nandi Hills is a very beautiful place

आपनी यात्रा के तीसरे अथवा आख़िरी दिन आप बेंगलुरु में स्थित नंदी हिल्स, कब्बन पार्क और संग्रहालय देखने का विचार बना सकते हैं। अपनी यात्रा के आख़िरी दिन आप इस जगह के स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इस जगह पर बाज़ार भी बहुत ही अच्छे हैं इसलिए आप शॉपिंग करने का भी मज़ा ले सकते हैं। अब आपको सोचना यह है कि आपकी सबसे ज़्यादा दिलचस्पी किसमें है। यदि आप नंदी हिल्स जाते हैं तो आपको एक अनोखी ख़ूबसूरती देखने को मिलेगी। यदि आप संग्रहालय देखने का मन बना रहे हैं तो आपको कई सारी ज्ञानवर्धक चीज़ें मिलेंगी। जिससे आपको तरह तरह की जानकारी प्राप्त होगी। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...