Bangalore Hill Station: गर्मियों की चिलचिलाती धूप जब सिर पर चढ़ने लगे और शहर का कोलाहल थका दे, तब ज़रूरत होती है एक ऐसी जगह की, जहां हवा में ठंडक हो, नज़ारों में सुकून और वक़्त की रफ़्तार थोड़ी धीमी हो जाए। बेंगलुरु की खूबसूरती सिर्फ उसके पार्कों और मौसम तक सीमित नहीं, बल्कि इसके आसपास बसे पहाड़ी इलाकों में भी एक अलग ही जादू है। इन हिल स्टेशनों तक पहुंचना ज्यादा मुश्किल नहीं, और यहां की हर एक वादी, झरना और पहाड़ी रास्ता जैसे मन को भीतर तक सुकून देता है। आइए जानते हैं बेंगलुरु के ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में, जो इस गर्मी आपके सफ़र को यादगार बना सकते हैं।
नंदी हिल्स
बेंगलुरु से महज़ डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित नंदी हिल्स, शहर के सबसे पसंदीदा वीकेंड डेस्टिनेशन में से एक है। सूरज की पहली किरण जब बादलों के पार से झांकती है और सामने दूर तक फैली घाटियां दिखाई देती हैं, तो लगता है मानो वक्त वहीं थम गया हो। यहां सुबह-सवेरे की चाय और पहाड़ियों की ताज़ी हवा दिन की सबसे बेहतरीन शुरुआत होती है।
चिकमंगलूर
चिकमंगलूर यानी वो जगह जहां कॉफी की महक और हरियाली का रंग एक साथ मिलता है। यहां का मौसम पूरे साल खुशनुमा बना रहता है, और खासकर गर्मियों में यह जगह किसी ठंडी पनाहगाह की तरह लगती है। मुल्लायनगिरी पीक पर ट्रेकिंग का अनुभव हो या बाबाबुदन गिरी की कहानियाँ, हर मोड़ पर कोई नई खोज आपका इंतज़ार करती है।
कूर्ग
कूर्ग की सुबहें बहुत शांत होती हैं – पक्षियों की आवाज़, हल्का कोहरा और दूर-दूर तक फैले कॉफी के बागान। बेंगलुरु से लगभग 6 घंटे की दूरी पर स्थित यह जगह अपने झरनों, घाटियों और शांत मंदिरों के लिए मशहूर है। राजा की सीट से दिखता सूर्यास्त और अभयारण्य की हरियाली, थके हुए मन को नई ऊर्जा से भर देती है।
यरकौड़
अगर आप ऐसी जगह तलाश रहे हैं जहां भीड़ न हो, मगर खूबसूरती कम न हो, तो यरकौड़ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहाँ की यरकौड़ झील में नाव की सैर हो या लेडीज सीट से वादियों को निहारना – हर अनुभव एकदम सादा, मगर दिल छू लेने वाला होता है।
केम्मनगुंडी
बेंगलुरु से थोड़ा दूर, लेकिन दिल से बहुत करीब, केम्मनगुंडी एक ऐसी जगह है जो धीरे-धीरे आपकी फेवरेट बन जाती है। ट्रेकिंग का शौक रखने वालों के लिए यह जगह आदर्श है, और यहां का हेब्बे फॉल्स – जंगलों से होकर गुजरती एक अद्भुत जलधारा – किसी और ही दुनिया की सैर कराता है।
अगुम्बे
पश्चिमी घाटों में बसा अगुम्बे, एक ऐसी जगह है जो बार-बार लौटकर बुलाती है। यहां की सबसे बड़ी खासियत है इसकी नमी भरी, कोहरे से ढकी वादियाँ जो हर मौसम में एक नई तस्वीर पेश करती हैं। ट्रेकिंग, जैव विविधता और पुराने समय का अहसास – अगुम्बे उन लोगों के लिए है जो पर्यटन में एक अलग किस्म की गहराई तलाशते हैं।
ब्रह्मगिरी हिल्स
ब्रह्मगिरी पर्वत श्रृंखला उन लोगों के लिए है जो कुदरत को क़रीब से महसूस करना चाहते हैं। यह जगह खासकर ट्रेकिंग के लिए जानी जाती है। इरुप्पू फॉल्स से शुरू होकर ब्रह्मगिरी की ऊंचाई तक पहुंचना जितना चुनौतीपूर्ण है, उतना ही संतोषजनक भी। यहां से दिखने वाला नज़ारा ऐसा होता है जो लंबे समय तक याद रहता है।
