आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टाइलिश स्टेटमेंट शोल्डर को कोल्ड शोल्डर के नाम से भी जाना जाता है। इन ऑफ शोल्डर ड्रेसेस की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि किसी भी तरह की ड्रेस यानी चाहे वो ट्रेडीशनल हो या फिर मॉर्डन हर किसी के साथ अच्छी लगती है। वहीं यह हर आकार की बॉडी पर फबते हैं। वहीं अगर आप इस डिजाइन की टॉप्स पहनते हैं तो ये स्कीनी (चिपके हुए) ट्राउजर्स, शॉर्ट या मिनी स्कर्ट और पलाजो के साथ पहनने पर बेहद अच्छे लगते हैं। आइए जानते हैं कि इस ड्रेस के साथ किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन चीजों को फॉलो करके आप और भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

 

1:  स्टेटमेंट नेकलेस या लेयर्ड नेकपीस नहीं पहनें, लेकिन आप स्टेटमेंट ईयररिंग या स्टैक बैंगल पहन सकती हैं।

 
2: इस ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए आप इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्यूलरी या फ्लैट सैंडिल के साथ भी पहन सकती हैं।
 
3: अगर आप इस ड्रेस के साथ बेल्ट कैरी करना चाहती हैं तो चौड़े पट्टे के बेल्ट यूज कर सकती हैं। ये आपको और भी स्मार्ट लुक देगा।

 4: ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेस के साथ काले रंग की जूती, स्टेटमेंट नेकपीस पहने और क्लच लें।

5: अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ मेटैलिक रिस्ट वॉच, चश्मा, हल्के या न्यूट्रल रंग के पर्स और फ्लैट सैंडिल पहनें।