Choosing courage every single day
Creating a safe world with my two hands

सिंगल पैरेंट्स के लिए 5 स्मार्ट और संवेदनशील पैरेंटिंग टिप्स

सिंगल पैरेंटिंग चुनौतियों भरी ज़रूर है, लेकिन सही योजना, भावनात्मक संतुलन और समझदारी से यह सफ़र आसान और मज़बूत बन सकता है। इन 5 स्मार्ट टिप्स के साथ आप अपने बच्चे की परवरिश को और भी संवेदनशील, प्रभावी और खुशहाल बना सकती हैं।

Smart Parenting Tips: सिंगल पैरेंटिंग निस्संदेह कई चुनौतियों के साथ आती है, रोज़मर्रा की जिम्मेदारियों को निभाना, हर छोटे-बड़े फैसले अकेले लेना, और लगातार तनाव तथा चिंता से जूझना। ऐसे में खुद को और अपने बच्चे को भावनात्मक सहारा देना बेहद ज़रूरी हो जाता है। थोड़ी-सी जागरूकता, समझदारी और आत्मविश्वास से यह सफ़र कहीं अधिक सहज, सुरक्षित और संतुलित बनाया जा सकता है। छोटी-छोटी बातें, जैसे सही समय पर सही निर्णय लेना, बच्चे की ज़रूरतों को महसूस करना, और खुद के मानसिक स्वास्थ पर ध्यान देना। ये सारी चीजें आपकी पैरेंटिंग को स्मार्ट और संवेदनशील बना देती हैं।

आइए जानें 5 ज़रूरी उपाय, जो इस पूरे सफ़र को मजबूत, अर्थपूर्ण और खूबसूरत अनुभव में बदल सकते हैं।

Love is our biggest superpower
Single parent, unstoppable spirit

हमेशा याद रखें कि आप अपने बच्चे को अच्छी परवरिश तभी दे सकती हैं, जब आप ख़ुद मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ हों। अक्सर सिंगल पैरेंट्स बच्चों को मां और पिता, दोनों का प्यार देने में इतना व्यस्त हो जातें हैं कि ख़ुद की ख़्वाहिशें और ज़रुरतें बहुत पीछे छूट जाती हैं जिसके एवज में आपको मिलती है थकान और निराशा। इसलिए आराम करना, ख़ुद को समय देना, और एक्सरसाइज़ करना कभी न छोड़ें क्योंकि यही है आपकी सफ़ल पैरेंटिंग की कुंजी।

सिंगल पैरेंट्स के लिए कोई भी ख़र्च आधा-आधा नहीं, बल्कि पूरा उन्हीं के हिस्से आता है। इसलिए महीने की शुरुआत में ही अपनी आमदनी और ज़रुरी ख़र्चों के हिसाब से बजट बनाएं। सिंगल पैरेंट्स को हमेशा भविष्य का सोच कर वर्तमान में ख़र्चा करना चाहिए, ताकि कोई भी मुश्किल आने पर आपका बैंक बैलेंस न गड़बड़ाए। ऐसा करने से 2 फ़ायदे होंगे, घर मे पैसों की कमी नहीं होगी और आपका बच्चा भी आपसे बहुत कुछ सीखकर अपने भविष्य की नींव मज़बूत करेगा।

एक पुरानी कहावत है, अकेला चना भाड़ नहीं फ़ोड़ सकता। याद रखें कि सबकुछ अकेले, अपने-आप संभालने की जगह आप हमेशा अपने परिवार और दोस्तों की मदद ले सकते हैं। अगर आप किसी सिंगल पैरेंट को जानते हैं, तो उनसे बातचीत करके अपना मन हल्का करना न भूलें। इससे आपको इमोश्नल और प्रैक्टिकल सपोर्ट मिलेगा जो सही फ़ैसले लेने में मदद करेगा। याद रखें कि बच्चा अकेले संभालना बेहद मुश्किल हो सकता है और ऐसे में अपने शुभचिंतकों के आस-पास रहना बेहद कारगर साबित हो सकता है।

Raising tiny humans, one brave day at a time
One parent, endless strength.

बचपन से ही बच्चों को छोटी-छोटी ज़िम्मेदारी देकर आप उन्हें समझदार बनाने के साथ-साथ उनके साथ एक अच्छा रिश्ता भी कायम करते हैं। आप दोनों साथ मिलकर घर का काम करते-करते कई खट्टाी-मीठी यादें बनाते हैं और कुछ-न-कुछ सीखने का मौका भी मिलता है। कोशिश करें कि इन चीज़ों को किसी दिलचस्प खेल में बदला जाए जिससे बच्चे को वह काम उबाऊ और बोझ न लगे। आप चाहें तो हर काम ख़त्म करने के बाद उन्हें कोई छोटा-सा ईनाम देकर या उनकी मनपसंद डिश बनाकर उन्हें थैंक्यू कह सकती हैं।

समय आने पर बच्चे को सिंगल पैरेंटिंग का मतलब समझाएं और उनकी भावनाओं को समझने और जताने का मौका दें। रोज़ थोड़ी देर बच्चे के साथ बैठकर अक्सर उनसे बातें करें। आप चाहें तो बेडटाइम स्टोरी या डिनर के बाद साथ में वॉक करते समय उनके साथ समय बिता सकती हैं। आख़िर एक बच्चे के लिए अपने पैरेंट के साथ से बढ़कर शायद ही कुछ हो। कई बार बच्चे अपने दोस्तों को उनके माता-पिता के साथ देखकर आपसे सवाल कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें आराम से एक संतुष्टि भरा जवाब दें।

याद रखें सिंगल पैरेंटिंग एक मुश्किल सफ़र है जिसे तय करने के लिए आपको समझदारी और धैर्य से काम लेना चाहिए।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...