ढोल व डी जे के गानों पर महिलाओं ने खूब डांस किया। क्लब की महिलाओं ने कुछ चुनिंदा गानों पर डांस परफॉरमेंस दी व सब की वाह वाही लूटी। 
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दलजीत भाटिया ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व लोहड़ी की बधाई दी। फन गेम्स ,रैंप वॉक , लकी डिप, बम्पर का मज़ा लिया। स्वच्छ भारत की शपथ के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। लोहड़ी के उपलक्ष्य में ढोल पर बोलियों के साथ गिद्दा किया गया। बम्पर प्राइज भी दिया गया। 

ये भी पढ़ें-

लुधियाना के नंदिनी लेडीज क्लब की ऋचा चोपड़ा बनी गृहलक्ष्मी वैलेंटाइन क्वीन

गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 के मंच पर दिवाली सेलिब्रेशन में महिलाओं ने की जमकर मस्ती

लुधियाना के जाने-माने क्लब निहारिका लेडीज़ क्लब के साथ प्री करवा मनाया गृहलक्ष्मी टीम ने

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।