तकिये के नीचे रखे बस ये चीजें फिर कभी नहीं होंगे परेशान 

जब कभी बच्चे सोते-सोते डर जाते हैं या रोने लगते हैं तो उनके तकिये के नीचे अक्सर चाकू या कैंची रख दी जाती है| ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी बच्चों के पास नहीं आ पाती है| आज हम आपको तकिये के कुछ ऐसे ही उपाय बता रहे हैं, जिससे आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएँगी ।