वैसे भी तो कहते है न कि रोज़ सेब खाने से आप डॉक्टर से हमेशा दूर रहते है। लेकिन आजकल तो सेब भी इतनी किस्मों के आ रहे है कि उनमे से सबसे बेहतर कौनसा है ये चुनना मुश्किल लगता है। तो लिजिए गृहलक्ष्मी दोपहर में वाशिंगटन एप्पल कमिशन आपको एप्पल की कई तरह की किस्मों की टेस्टिंग तो करवायेगा ही और उससे जुडी अनोखी बाते भी बताएंगा,जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
जैसे- रोज़ एक सेब खाकर आप अपने दैनिक आहार में 20 % हिस्सा फाइबर का,एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी का 8% ,पोटेशियम का 7% मिलता है, और सबसे अच्छी बात ये है कि इससे
आपको 130 कैलोरी मिलती है जिसमे न कोई फैट होता है ,न सोडियम और ना ही कोई कोलेस्ट्रॉल।ऐसी और बातें जानने के लिए जुड़ें गृहलक्ष्मी दोपहर से जहां वाशिंगटन एप्पल कमिशन आपको ऐसी ही और दिसचस्प बातें बताएंगे।

क्या है वाशिंगटन एप्पल कमिशन
वैसे आपको बता दे कि 1889 से वाशिंगटन एप्पल कमिशन अमेरिका के उत्तर पश्चिमी प्रशांत के पठारों और उपजाऊ घाटियों के बगीचों में, दुनिया के सबसे अच्छे सेब का उत्पादन करते आ रहे हैं। सेब के बगीचे 175,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में तलहटी में बसे हैं।वाशिंगटन एप्पल कमिशन लाल और स्वर्ण स्वादिष्ट, दादी स्मिथ, ब्रेबोर्न ,हनीक्रिस्प, फ़ूजी, पर्व और कई अन्य तरह के सेब का उत्पादन करते है।
जानिए क्या है वांशिगटन एप्पल के फायदे.उनके फेसबुक और ट्विटर पेज पर
ये भी पढ़े –
रेविओली विद मेस्कन सलाद, ऑरेंज, कोकम
क्रीमी मैंगो: बड़ी लाजवाब है ये स्वीटडिश
अस्थमा से निपटने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
यूरीन से जुड़ी परेशानियों के लिए ट्राई करें ये टिप्स
फिट रहना है तो प्याज से करें प्यार
किडनी स्टोन्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये 7 उपाय
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
