डायमंड पब्लिकेशन की गृहलक्ष्मी पत्रिका द्वारा आयोजित गृहलक्ष्मी दोपहर का पहला कारवां जितने जोश-खरोश के साथ दिल्ली व एनसीआर में सम्पन्न हुआ, वहीं गृहलक्ष्मी दोपहर का दूसरा कारवां बिलकुल अलग है। वो इसलिए क्योंकि दोपहर का यह सिलसिला सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ, कानपुर, पंजाब और लुधियाना के बाद गृहलक्ष्मी दोपहर का दूसरा संस्करण पहुंचा शाहजहांपुर में जहां साथ दिया लायंस क्लब संगिनी ने। कार्यक्रम में मौजूद क्लब की महिलाओं ने ढेर सारी मौजमस्ती के साथ गृहलक्ष्मी दोपहर का आनंद उठाया। कैसा रहा इस दोपहर का सफर आइए एक नजर डालें।
गृहलक्ष्मी दोपहर का धन्यवाद
स्ांगिनी क्लब की अध्यक्ष पिंकी भागी ने महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब बहुत खुश हैं, क्योंकि एक दोपहर के अंदर हम सभी महिलाओं को कुछ ना कुछ सीखने को मिला। जब हमनें जानना जहां कि संगिनी क्लब में क्या-क्या होता है और यह क्लब कब बना तो पिंकी भागी ने बताया, हमारा क्लब जरूरतमंद लोगों के लिए बना है। हम गरीब लड़कियों के लिए दहेज का सामना इकटठा करते है। हम गांव में गरीबों को कपड़े देते हैं। हम बहुत सारे इवेंट करवाते रहे हैं और गरीब बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित करते हैं। हमारा क्लब कई तरह के आयोजन करता हैं, जिसमें पानी बचाव,प्रदूषण बचाव और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना शामिल है।

मैं गृहलक्ष्मी से अलग नहीं हूं
वहीं क्लब की सचिव सुखप्रीत माटा ने कहा कि मैं इसकी चार्टड मैम्बर हूं इस क्लब ने मुझे, मुझसे मिलवाया। मुझसे मेरी पहचान करवाई। आज मैं अपने क्लब के सभी पदों पर कार्य कर चुकी हूं और डिस्ट्रीक लेबल पर कर रही हूं। जब मुझे गृहलक्ष्मी का प्रोग्राम अटेन्ड करने का मौका मिला तो उसी समय मैंने डिसाइड कर लिया कि मुझे यह प्रोग्राम अपने शहर में अपनी संगनियों के बीच करवाना है। थैंक्स टू गृहलक्ष्मी टीम का, जिन्होंने मेरी यह इच्छा पूर्ण की। सच कहूं तो लग रहा था कि मैं गृहलक्ष्मी से अलग नहीं हूं, उसी का एक पार्ट हूं जो कि कहीं खो सा गया था । गृहलक्ष्मी मैग्ज़ीन हमारी लाइफ का ही पार्ट है , जिसमें हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी और हमारे भविष्य के सपनों को पूरा करने का मार्ग और हौंसला नजर आता है। थैंक्स गृहलक्ष्मी मुझे एक और नई सुबह नई सोच से रूबरू कराने के लिये।

हर उम्र की महिलाएं उतरी रैंप पर
गृहलक्ष्मी दोपहर में वहां मैजूद महिलाओं के लिए रैंप वॉक भी रखा गया, जिसमें हर उम्र की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और वॉक करके अपने जलवे बिखेरे। विभिन्न तरह की ड्रेस पहनकर महिलाएं जब रैंप वॉक कर रही थी तो दोपहर का मजा और भी दोगुना हो गया था।
गेस्ट मीरा सेठ ने किया गृहलक्ष्मी दोपहर का आरंभ
गृहलक्ष्मी दोपहर का आरंभ गेस्ट मीरा सेठ ने किया। उन्होंने इस अवसर पर वहां पर मौजूद सभी महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि गृहलक्ष्मी दोपहर का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। गृहलक्ष्मी दोपहर की वजह से आज यहां पर क्लब की महिलाओं को ही जगह पर काफी कुछ करने व सीखने को मिला।

प्रॉप्स के साथ महिलाओं ने किया फोटो सेशन
क्लब की महिलाओं का उत्साह तब और देखने को मिला जब गृहलक्ष्मी दोपहर में मौजूद विभिन्न प्रॉप्स के साथ महिलाओं ने तरह-तरह पोंज में फोटो खिंचवाई। सिर्फ इतना ही नहीं अपने अनरूप प्रॉप्स का चयन करके सेल्फी भी लीं।

महिलाओं ने पाएं कई टाइटल्स
गृहलक्ष्मी दोपहर में जहां महिलाओं को कई टाइटल्स जैसे- अर्ली बर्ड नीता भारद्धाज, चटर-पटर मीना त्रिवेदी, मिस चुपचाप रीना सक्सेना को पुरस्कृत किया गया। वहीं लकी डिप मीरा सेठ और बंपर प्राइज सुखप्रीत माटा को मिला।इन पुरस्कारों को पाकर पाकर महिलाओं की खुशी का ठिकाना ना रहा।

महिलाओं की जुबान पर वॉशिंगटन एप्पल की रेसिपी
गृहलक्ष्मी दोपहर में वॉशिंगटन एप्पल कंपीशन ब्रांड के स्टॉल पर महिलाओं ने एप्पल से बनी कई रेसिपीज का स्वाद चखा। स्टॉल पर मौजूद शेफ कामना चौधरी ने 3 कुकरी सेक्शन में महिलाओं को अलग- अलग रेसिपीज बनाकर खिलाया।

एप्पल टी
सामग्री –
- वाशिंगटन एप्पल 1
- अदरक का टुकड़ा 3 इंच
- दालचीनी स्टिक 2 इंच की
- पानी 2 कप
- बैगस (ग्रीन या ब्लैक) 2 टी या चाय पत्ती 1 चम्मच
- शहद 2 छोटा चम्मच
- नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
विधि –
- सेब को लंबी स्लाइस या चंक्स में काट लें।
- अदरक को भी बारीक काट लें।
- एक बर्तन में पानी उबालें। इमसें सेब के स्लाइस, अदरक कटी हुई, दालचीनी डाल कर ढक दें व 2 मिनट उबाल कर गैस बंद कर दें।
- पांच मिनट बाद ढक्कन उतार कर चाय छान लें।
- चाहें तो शहद और नींबू का रस मिला कर पींए अथवा ऐसे ही पी सकते हैं।
- नोट-इसे ठंडा कर के आईस टी की तरह भी ले सकते हैं ।

क्रंची एप्पल डोनटस
सामग्री –
- वाशिगंटन एप्पल 1
- पिनट बटर दो बड़े चम्मच
- चॉकलेट चिप्स एक बड़ा चम्मच
- अखरोट की गिरी, कटी हुई दो बड़े चम्मच
विधि –
- अखरोट की गिरी को गर्म तवे पर धीमी आंच पर सेंक कर उतार लें व ठंडा कर लें।
- सेब को स्लाइस कर लें गोल आकार में करीब आधा सेंटीमीटर की मोटाई में। सेब के बीज का हिस्सा निकाल लें जिससे कि वो रिंग के आकार के हिस्से लगें।
- अब हर स्लाइस पर थोड़ा पीनट बटर लगाएं।
- इसके ऊपर थोड़े चॉकलेट चिप्स और कुछ अखरोट के टुकड़े डाल कर परोसें।

एप्पल सैलेड कैनैपीज़
सामग्री –
- दही 1 कप
- पनीर, मैदा किया हुआ 1/4 कप
- हरी मिर्च, बारीक कटी 2
- शिमला मिर्च, बारीक कटी 1 बड़ा चम्मच
- वाशिंगटन एप्पल, बारीक कटा 1
- अखरोट की गिरी, बारीक कटी 1/2 कप
- नमक, काली मिर्च स्वादानुसार
- कैनैपीज 8-10
विधि –
- दही को मलमल के कपड़े में या छलनी में एक घंटे के लिए टांग दें। फिर एक बर्तन में इसे फेंट लें।
- अब इसमें पनीर भी मिक्स कर लें।
- नमक, काली मिर्च मिला कर अच्छे से फेंट लें।
- दही मिक्सचर में सेब, अखरोट, हरी मिर्च, व शिमला मिर्च अच्छे से मिला लें।
- कैनेपीज में सेब की सैलेड भर कर पुदीने की पत्ती से सजा कर परोसें।
- नोट-बाज़ार की कैनेपीज़ उपलब्ध न होने पर ब्रेड के गोलाकार टुकड़े काट कर, बेल कर, छोटी कटोरी या टार्ट मोल्ड में टोस्ट करें।
ये भी पढ़ें
गृहलक्ष्मी दोपहर: जब कानपुर की महिलाओं ने चखा वॉशिंगटन एप्पल का स्वाद
चांदनी चौक में हुई ज़ायकेदार गृहलक्ष्मी दोपहर
पंखुड़ी एक उड़ान महिला मंडल पंजाबी बाग के साथ कुछ ऐसा मना गृहलक्ष्मी दोपहर
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
