गृहलक्ष्मी दोपहर ने अपने दूसरे संस्करण में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब में भी धूम मचा रहा है। इसी कड़ी में 10 जुलाई को गृहलक्ष्मी का कारवां पहुँचा चंडीगढ़। जहां एलीगेंट लेडीज क्लब की महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर के साथ खूब की मौजमस्ती और अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर जीते ढेर सारे इनाम। यही नहीं, महिलाओं ने स्वच्छ भारत की शपथ लेने के साथ-साथ गृहलक्ष्मी दोपहर में वॉशिंगटन एप्पल से बनी रेसिपीज़ भी सीखी।

दोपहर में मारी इन्होंने बाजी
गृहलक्ष्मी की तरफ से वहां मौजूद कुछ महिलाओं को कई टाइटल्स भी मिले जैसे- मिसअर्ली बर्ड का टाइटल मिला सारिका, चटर-पटर गृहलक्ष्मी बनीं रीनू बगै , मिस चुपचाप बनीं रजनी गोयल, और फिट एंड एक्टिव गृहलक्ष्मी का टाइटल मिला मधु कोहली को।

सुरूचि दीवान (अरचेर्ज मिसेज इंडिया 2017 डिवोटेड एवं प्रेसिडेंट, एलिगेंट लेडीज क्लब चड़ीगढ़)
गृहलक्ष्मी दोपहर हाउसवाइफ के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। यहां वो सबकुछ है जो महिलाओं को इंफोटेंमेंट देने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी करता है।

औरा ने दिए ज्वैलरी शॉपिंग टिप्स
ज्वैलरी के प्रति महिलाएं की ललक अच्छी खासी होती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए समर क्वीन टाइटल स्पॉन्सर औरा ज्वैलरी ने गृहलक्ष्मी दोपहर में मौजूद महिलाओं को असली गोल्ड की पहचान कैसे की जाए इसके बारे में बारीकी तरह से जानकारी दी ताकि महिलाएं ज्वैलरी खरीदने में ठगी ना जाएं।

समर क्वीन कॉन्टेस्ट का जलवा
गृहलक्ष्मी दोपहर में वहां मैजूद महिलाओं के लिए समर क्वीन कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया गया। जिसमें रैंप पर वॉक करके महिलाओं ने अपने हुनर के जलवे बिखेरे। इसमें हर उम्र की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कॉन्टेस्ट में दो राउड थें जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रैंप वॉक, एक्टिवटी और क्विज राउड को सफलतापूर्वक पार करके प्रोमिला बनीं समर क्वीन और मीनू को मिला समर क्वीन रनरअप का खिताब। महिलाएं जब रैंप वॉक कर रही थी तो दोपहर का मजा और भी दोगुना हो गया था। इस वीडियो में देखिए समर क्वीन की एक झलक –
