साल 2013 में ईकॉम एक्स्प्रेस शुरू करने से पहले भी मंजू धवन कुरियर सेवा के लिए जानीमानी कंपनी में बीस साल काम कर चुकी हैं। मंजू का मानना है कि ट्रांस्पोर्ट व लॉजिस्टिक्स एक ऐसा क्षेत्र है जहां लड़कियों की संख्या अभी भी कम है और ऐसे में उनके पास निर्णय लेने जैसी क्षमता होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस साल मंजू को वुमन सप्लाई चेन आइकन ऑफ द ईयर, 2017 सम्मान से सम्मानित किया गया है।
मंजू का मानना है कि अनुशासन और दृढ़ता में ही छुपी है सफलता की ओर बढ़ने की कुंजी।
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना–
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
