जब विनोद खन्ना को ना कहना सबसे मुश्किल काम लगा था
विनोद खन्ना बॉलीवुड के पहले ऐसे लीड हीरो थे जिन्होंने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड से सन्यास ले लिया हो। उन्होंने सबकुछ छोड़कर अध्यात्म की ओर रुख किया और ओशो के अनुयायी बन गए।
बॉलूवुड में वापसी करते हुए अपने एक इंटरव्यू में सन्यास के बारे में बात करते हुए विनोद खन्ना ने कहा था, मैं बहुत खोजी प्रवृत्ति का हूं। फिल्म इंडस्ट्री में मेरे पास पैसा है, ग्लैमर है और शोहरत है, फिर भी मुझे लगता था कि अब क्या करूं? अपने सन्यास के दिनों के बारे में विनोद खन्ना ने बताया था, मैं ओशो का माली था। अमेरिका में बने रजनीशपुरम में ओशो के साथ रहने वाले चंद भारतीय में से एक मैं भी एक था। मैं वहां 4 साल रहा। गार्डनिंग के अलावा मेंने वहां टॉयलेट क्लीन करना, बर्तन धोना सबकुछ किया। यहां तक कि स्वामी जी के लिए जो कपड़े आते वो पहले मुझे पहनाए जाते क्योंकि हमारी बॉडी लगभग एक जैसी ही थी।
अपने अध्यात्मिक सफर को छोड़कर बॉलीवुड में वापसी पर उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में वापस आना मुझे आसान लगा जबकि अपने गुरू को अमेरिका में छोड़कर वापस आना काफी मुश्किल निर्णय था। मैं उनसे बहुत ज्यादा जुड़ गया था। वो मुझे अपने पुणे आश्रम की बागडोर देना चाहते थे, लेकिन मैंने मना कर दिया। ऐसा पहली बार हुए था कि मुझे ना कहने में इतनी दिक्कत हुई थी।

क्या आप जानते हैं विनोद खन्ना के लाइफ से जुड़ी ये रोचक बातें
1.विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरूआत 1968 में सुनिल दत्त की फिल्म मन का मीत से बतौर विलेन की थी। लेकिन जल्द ही उनके लुक्स और अदाओं नें उन्हें लोकप्रिय कर दिया और उन्हें फिल्म में मेन हीरो की फिल्म में मेन हीरो की भूमिका मिलने लगी।
2.1971 से लेकर 1982 तक विनोद खन्ना ने लगभग 47 ऐसी फिल्में की जो मल्टी सटारर थी। इनमें मुकद्दर का सिकंदर, अमर अकबर एंथन, हेरा फेरी, खून पसीना जैसी सुपरहिट फिल्में शानिल हैं।
3.अमिताभ बच्चन के स्टारडम के लिए सबसे बड़ी चुनौति माने जाने वाले विनोद खन्ना को फिल्म कुर्बानी उस वक्त मिली थी जब अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। बाद में ये फिल्म उस साल बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।
4. साल 1997 में विनोद खन्ना अभिनेता से नेता बने और इस रोल में भी उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया और अपने काम से लोगो का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
