”रचनात्मक नेतृत्व” डायमंड बुक्स द्वारा टॉप कॉप सीरीज में ये उनकी दूसरी किताब है जिसमे उन्होंने अपने पुलिस जीवन की अविस्मरणीय घटनाओं का जिक्र चित्रो के माध्यम से किया है। शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद पर रहते हुए 35 साल के कैरियर में किरण बेदी जी के अनुभव और घटित हुए कई ऐसे संस्मरणो का इस किताब में उल्लेख किया गया है जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते।
यह किताब उनके 35 साल के कैरियर के अनोखे और ऐतिहासिक संकलन का उदाहरण प्रस्तुत करती है और यह अपनी तरह का ऐसा पहला प्रकाशन है। इस किताब में उनके कैरियर से 25 प्रकरणों का इतिहास और नेतृत्व की चाबी क्या है, इन बातों पर प्रकाश डाला गया।इस किताब को डॉ अमृता बहल द्वारा संपादित और डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित किया गया है।
सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक श्री गौतम कौल के कर -कमलो द्वारा विश्व पुस्तक मेले में 15 जनवरी को पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।
