मजबूत व्यक्तित्व की मिसाल और महिलाओ की प्रेरणा किरण बेदी ने अपनी नयी किताब ”रचनात्मक नेतृत्व” की पहली प्रति माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम माननीय केंद्रीय गृह मंत्री को भेंट की। इस मुलाकात में डायमंड बुक्स के प्रकाशक नरेंद्र वर्मा और किताब की संपादक अमृता बहल भी उनके साथ थी।
