नाकामयाबी ही सबसे बड़ी सफलता और शक्ति है
निधि ने वेल्स की कार्डिफ यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल जर्नलिज्म में मास्टर्स किया, उसके बाद एनडीटीवी में टेलीविजन प्रोडूसर के तौर पर काम किया। इस क्षेत्र में कुछ वर्षों तक काम करने के बाद, उन्होंने परिवार के कंस्ट्रक्शन के व्यापार में काम करना शुरू कर दिया। निधि आज निर्वाना एक्सकर्शंस की को-फाउंडर एंड डायरेक्टर हैं।
 
सामंजस्य रखना सबसे बड़ा संघर्ष
एक मां होने के नाते अपने काम और बच्चों के बीच सामंजस्य बनाए रखना मेरे लिए सबसे बड़ा संघर्ष होता है। सोचती हूं कि मैं हर वक्त अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए मौजूद रहूं, लेकिन दो बच्चों के साथ यह कर पाना बहुत मुश्किल होता है। कभी-कभी मैं अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करने में चूक भी जाती हूं पर बाद में बहुत दुख होता है।
 
ट्रेवल क्षेत्र को समझना बड़ी चुनौती
मेरी सबसे बड़ी चुनौती है कि मैं यह साबित कर पाऊं कि मैं यह कार्य बहुत अच्छी तरह कर सकती हूं। हमारे पास निर्वाना के विकास के लिए बहुत से प्लान्स हैं और हम इसे नई ऊंचाईयों तक लेकर जाना चाहते हैं। हमारे सामने रोज नई-नई चुनौतियां आती हैं और हम पूरी लगन से उनका सामना करते हैं।
 
नाकामयाबी ही सफलता का मंत्र है
मेरी नाकामयाबी ही मेरी सफलता और शक्ति है। मैं कभी भी हार नहीं मानती। अगर मुझे किसी असफलता का सामना करना पड़ता है तो मैं साहस, सकारात्मक सोच और असफलता से मिली सीख से अपनी आने वाली सफलताएं लिखने के बारे में सोचती हूं।
 
मेरे बच्चे मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं
मेरा कभी हार ना मानने का स्वभाव और मेरे बच्चे मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। अपने जीवन में इतने उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी मैंने कभी हार नहीं मानी। मेरी मां मेरी शक्ति हैं और उन्हीं से ही मैंने यह सारी बातें सीखी हैं। मैं दूसरों को कभी अपने से नीचा नहीं समझती।

 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 
ये भी पढ़े-