कुछ यूँ हुआ था प्यार
लेकिन 6 महीने पहले कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से शिवानी अंदर से टूट गयी थी
Hindi Love Story: मनु दीदी कमरे में आते ही बिस्तर पर लेटी शिवानी को दिखावटी डांट लगाती हुई बोली, चल अब कितनी देर तक यूँ ही पड़ी रहेगी, उठ और अपना हुलिया जरा सही कर। एक नंबर की आलसी लड़की है, माँ तुम्हारे लाड प्यार ने इसका ये हाल किया है। दीदी की मीठी झिड़की सुनकर शिवानी बस जरा सा मुस्कुरा भर दी, शिवानी जो आज से 6 महीने पहले तक ऐसी बिलकुल नहीं थी, बिस्तर पर लेटना और मोबाइल चलाते रहना उसे जरा भी पसंद नहीं था, उसका हर कम समय पर होता था। लेकिन 6 महीने पहले कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से शिवानी अंदर से टूट गयी थी, मेडिकल की भाषा में कहें तो शिवानी धीरे धीरे डिप्रेशन में जा रही थी।
6 महीने पहले शिवानी का रिश्ता विराट के साथ लगभग तय हो गया था, विराट बहुत नपे तुले शब्दों में अपनी बात कहता और शिवानी का स्वभाव भी कुछ ऐसा ही था सो दोनों की जम रही थी, शिवानी को पढ़ने का शौक था, नौकरी के साथ वो अपनी पढाई भी कर रही थी, विराट को बस शिवानी की पढ़ाई से कहीं न कहीं परेशानी थी।
उसका मानना था शादी से पहले अपनी पढाई ख़तम कर लो और नौकरी वहां करना जहां विराट को ठीक लगे,पहले पहले तो शिवानी को लगा की समय के साथ विराट इस जिद से पीछे हट जाएगा, पर समय के साथ विराट शिवानी के साथ रूखेपन से पेश आने लगा और एक दिन ऐसा आया जब उसने शिवानी से फ़ोन कर के शादी ना करने की बात कह डाली…
शिवानी को समझ ही नहीं आया वो क्या कहे, उसने बस घर पर सबको बताया और घर में सबके लिए विराट का किस्सा बस यहीं खत्म हो गया।
पहले से ही शिवानी अपनी पसंद की नौकरी न मिल पाने की वजह से परेशान थी और ऐसे समय में विराट की कही बात उसे अंदर तक कचोट गयी।
उस दिन से शिवानी ने बिस्तर पकड़ लिया, वो दिन भर सोई रहती, न समय पर खाना खाती न किसी से बात करती और ना ही नौकरी के लिए कहीं अप्लाई करती।

किसी तरह शिवानी को मनु दी ने एक लड़के से बात करने के लिए राज़ी किया, शिवानी ने बस दीदी का मन रखने के लिए मोहित से दो चार बातें की और दीदी के पूछने पर कहा ठीक है लड़का, बाकी आप लोग देख लो।
मोहित ने शिवानी से बात करने के लिए कॉल किया तो शिवानी ने बहाना बनाना चाहा, मोहित ने कहा , शिवानी तुम जितना चाहे समय लो, मुझे कोई परेशानी नहीं है, हाँ अगर मै तुम्हे बिलकुल पसंद नहीं तो मुझे साफ़ मना कर देना ताकि मै तुम्हे बिलकुल परेशान ना करूँ,
शिवानी को मोहित की ये बेबाकी बहुत अच्छी लगी, अब वो खुद ही रोज़ मोहित से बात करती और उसकी बातों पर खूब हंसती,
शिवानी को पता ही नहीं चला कब उसने अपनी पुराने रूटीन से क़ाम करना शुरू कर दिया,
मोहित उसकी हर छोटी बात का ख्याल रखता, उसे पता था शिवानी की आँखें एक छोटी सी आवाज़ से भी खुल जाती है, इसलिए वो सुबह जब तक उसे मैसेज नहीं करता जब तक शिवानी खुद उसे गुड मॉर्निंग का मैसेज न भेज देती,

वो उसकी आवाज़ सुन कर उसकी परेशानी समझ जाता था, उसके ज्यादा बोलने पर वो समझ जाता की आज शिवानी गुस्से में है, ये छोटी छोटी बातें शिवानी और मोहित को और करीब ले आयी थी, ऐसे ही लगभग 4 महीने बीत गए , और जब पहली बार वो मिले तो शिवानी ने विराट के बारे में मोहित को सब कुछ बता दिया।
सब सुन कर मोहित दो मिनट तक चुप रहा और फिर बोला, जो हुआ उसे भूल जाओ शिवानी, हम एक दूसरे की हर बात का ख्याल रखेंगे, विराट तुम्हारा अतीत था,
हम तुम एक दुसरे का वर्तमान और भविष्य है, हमारे बीच अतीत कभी जगह नहीं बना पाएगा।
इतना कह कर दूल्हा दुल्हन बने मोहित और शिवानी ने एक दूसरे को गले लगा लिया।
