Hindi Love Story: रिधिमा और आरव, एक ही ऑफिस में काम करते थे। शुरुआत में हल्की-फुल्की बातचीत, फिर कॉफ़ी ब्रेक्स और आखिरकार, वो एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे। ऑफिस की भीड़ में भी उनकी दुनिया बस एक-दूसरे तक सिमटी रहती।
लेकिन, हर कहानी में एक मोड़ आता है। आरव को करियर में आगे बढ़ने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ा। उसने रिधिमा से कहा, “क्या तुम मेरा इंतज़ार करोगी?” रिधिमा मुस्कुराई, “हमेशा!” लेकिन दूरी ने उनके रिश्ते को कमज़ोर कर दिया। वीडियो कॉल्स कम होने लगे, मैसेजेज़ में पहले जैसी गर्मी नहीं रही। फिर एक दिन, आरव का सिर्फ एक मैसेज आया— “हम अब वैसे नहीं रहे, रिधिमा। शायद हमें आगे बढ़ जाना चाहिए।”
रिधिमा के लिए ये किसी तूफान से कम नहीं था। उसे लगा जैसे उसकी पूरी दुनिया बिखर गई हो। ऑफिस वही था, लोग वही थे, लेकिन आरव की कमी उसे हर पल महसूस होती रही।
कुछ महीने बीत गए। एक दिन, ऑफिस के केबिन में किसी का नाम सुनकर उसकी धड़कनें तेज़ हो गईं— आरव! वो वापस आ चुका था, पहले से ज्यादा परिपक्व, पहले से ज्यादा गहरे अहसासों के साथ।
उसने धीमे से कहा, “मैंने सोचा था कि बिना तुम्हारे जी लूंगा, लेकिन हर जीत अधूरी थी, हर खुशी अधूरी थी। मुझसे गलती हो गई, रिधिमा। क्या एक और मौका मिल सकता है?”
रिधिमा की आँखों में आँसू आ गए। उसने कुछ नहीं कहा, बस कॉफ़ी मशीन की तरफ इशारा किया— वही जगह, जहां से उनकी कहानी शुरू हुई थी। आरव मुस्कुराया, उसने समझ लिया कि प्यार भले ही टूट जाए, लेकिन अगर सच्चा हो, तो लौटकर ज़रूर आता है…!
