yatha drishti tatha srishti
yatha drishti tatha srishti

Hindi Motivational Story: पांडवों और कौरवों को शस्त्र शिक्षा देते हुए आचार्य द्रोण के मन में उनकी परीक्षा लेने की बात उभर आई। परीक्षा कैसे और किन विषयों में ली जाए इस पर विचार करते हुए उन्हें एक बात सूझी कि क्यों ना इनकी वैचारिक प्रगति और व्यावहारिकता की परीक्षा ली जाए। दूसरे दिन प्रातः आचार्य ने राजकुमार दुर्योधन को अपने पास बुलाया और कहा – ‘वत्स! तुम समाज में से एक अच्छे आदमी की परख करके उसे मेरे सामने उपस्थित करो। दुर्योधन ने कहा – “जैसी आपकी इच्छा।” और ऐसा कह कर वह अच्छे आदमी की खोज में निकल पड़े।

कुछ दिनों बाद दुर्योधन वापस आचार्य के पास आए और कहने लगे – “मैंने कई नगरों, गाँवों का भ्रमण किया, परंतु कहीं कोई अच्छा आदमी नहीं मिला।”

फिर उन्होंने राजकुमार युधिष्ठिर को अपने पास बुलाया और कहा – ‘बेटा इस संपूर्ण पृथ्वी से कोई बुरा आदमी खोज कर लाओ।’

युधिष्ठिर ने कहा – ‘ठीक है गुरु जी! मैं कोशिश करता हूँ।’

इतना कहने के बाद वे बुरे आदमी की खोज में चल दिए। काफी दिनों के बाद युधिष्ठिर आचार्य के पास आए। आचार्य ने पूछा – ‘क्यों? किसी बुरे आदमी को साथ लाए?”

युधिष्ठिर ने कहा-‘गुरु जी! मैंने सर्वत्र बुरे आदमी की खोज की परंतु मुझे कोई बुरा आदमी मिला ही नहीं। इस कारण मैं खाली हाथ लौट आया हूँ।’ सभी शिष्यों ने आचार्य से पूछा – “गुरुवर! ऐसा क्यों हुआ कि दुर्योधन को कोई अच्छा आदमी नहीं मिला और युधिष्ठिर को कोई बुरा आदमी नहीं।” आचार्य बोले-‘बेटा जो व्यक्ति जैसा होता है उसे सारे लोग अपने जैसे दिखाई पड़ते हैं। इसलिए दुर्योधन को कोई अच्छा व्यक्ति नहीं मिला और युधिष्ठिर को कोई बुरा आदमी नहीं मिल सका।

ये कहानी ‘नए दौर की प्रेरक कहानियाँ’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएंNaye Dore ki Prerak Kahaniyan(नए दौर की प्रेरक कहानियाँ)