Hindi Funny Story: कुछ वाक्ये जिंदगी के इतने दिलचस्प होते हैं कि उनकी जब भी याद आती होठों पर तबस्सुम सज ही जाती है। ऐसा ही मेरा एक वाक्या, मेरी गुजरात यात्रा का है। हुआ यूं की हम द्वारिका में गोपी तालाब देखने गए थे। मेरे पति ने पॉपकॉर्न खरीदे। पतिदेव के हाथ में पॉपकॉर्न का पैक था, मैं उनके साथ चलते-चलते पॉपकॉर्न खाती जा रही थी। मंदिर में अंदर एक गाइड मंदिर की कहानी सुना रहा था, तो मैं भी उसे ध्यान से सुन रही थी। मेरे पति आगे निकल गए और पॉपकॉर्न का सेम पैक लेकर कोई अनजान व्यक्ति मेरे पास आकर खड़े हो गए। मैं उन महोदय के पैक से पॉपकॉर्न खाती जा रही थी और गाइड की बातें सुनती जा रही थी। अचानक से जब मैंने वो अनजाना चेहरा देखा तो मैं शर्म से लाल हो गई। मैंने उनको सॉरी बोला, तो वो बोले कोई बात नहीं मैं समझ गया था कि आप गलतफहमी में खा रहीं हैं। इसलिए मैंने आपको रोका नहीं।
मैं जल्दी से अपने पतिदेव के पास गई और अपनी गलती उन पर रखते हुए बोली, आपको भी भागने की बहुत जल्दी रहती है। मैंने पता नहीं किसके पॉपकॉर्न खा लिए। मेरी पूरी बात सुनने पर वो हंसे बिना नहीं रह सके और मेरी चुटकी लेते हुए बोले लगता है, तुम उसे पसंद आ गईं। उसके बाद हम जब भी पॉपकॉर्न खाते तो मेरे पति कहते, लो पॉपकॉर्न खा लो किसी और के मत खा लेना।
किसी और के पॉपकॉन – हाय मैं शर्म से लाल हुई
