बात कुछ दिन पहले की है, मेरी ननद के देवर की शादी थी। शॉपिंग की वजह से दीदी के देवर भी हमारे घर आए थे, उनके साथ उनके दोस्त भी थे। रात को हंसी मजाक चल रहा था। मेरे पति जो जीपीआई कंपनी में काम करते हैं, तभी वो भी ऑफिस से घर आ गए थे। उनके बैग में सिगरेट व सिगार हमेशा रहता है। मेरे पति उनसे सिगरेट ले रहे थे। दीदी के देवर मुझे चिढ़ा कर बोले, भाभी आप भी पी लो। मेरे मुंह से अचानक ही निकल गया कि हम तो रोज पीते हैं। मेरी बात को सुनकर वो लोग जोर-जोर से हंसने लगे, लेकिन जब मैंने अपनी बात पर ध्यान दिया तो मैं शर्म से लाल हो गई और वहां से चली गई।
ये भी पढ़ें-