Summary: बाहुबली: एक फिल्म जिसने रचा इतिहास और तोड़ा हर रिकॉर्ड
2015 में रिलीज़ हुई 'बाहुबली: द बिगिनिंग' भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक बन गई। एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी भव्यता, कहानी और तकनीकी उत्कृष्टता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Highest Grossing Film Bahubali: आज से दस साल पहले, भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी थी, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया बल्कि अपनी भव्यता, कहानी और तकनीकी कमाल से 55 अवॉर्ड जीतकर एक नया इतिहास रच डाला। हम बात कर रहे हैं एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की, जिसने विश्वभर में भारतीय फिल्म उद्योग की ताकत को साबित किया।
10 जुलाई 2015 को जब ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ रिलीज हुई, तो दर्शकों को यह नहीं पता था कि वे केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव देखने जा रहे हैं। तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म जल्द ही हिंदी, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में डब होकर पूरे भारत में फैल गई और देखते ही देखते पैन इंडिया मूवी बन गई।
9वीं शताब्दी के महिष्मती साम्राज्य पर आधारित है ये फिल्म
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी 9वीं शताब्दी के महिष्मती साम्राज्य पर आधारित है। फिल्म के हर फ्रेम में राजसी ठाठ, युद्ध की रणनीति देखने को मिली। वीएफएक्स और प्रोडक्शन डिज़ाइन ने दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाने का काम किया।
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में दमदार अभिनय

फिल्म में प्रभास ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म के जरिए वे पैन इंडिया स्टार बन गए। उनके अलावा राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, और रम्या कृष्णन जैसे कलाकारों ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी किरदारों को इतनी गहराई से निभाया गया कि वे आज भी याद किए जाते हैं।
वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी इस फिल्म की कहानी
इस ऐतिहासिक फिल्म की कहानी एसएस राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी। उनकी लेखनी और राजामौली की सोच ने मिलकर एक ऐसी फिल्म को जन्म दिया, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर बन गई।
180 करोड़ रुपये था फिल्म का कुल बजट

फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था, जिसमें से 85 करोड़ रुपये केवल वीएफएक्स पर खर्च किए गए। हर एक दृश्य, युद्ध की कोरियोग्राफी, कैमरा मूवमेंट और एडिटिंग इतनी शानदार थी कि इसे देखकर लगा ही नहीं कि ये एक भारतीय फिल्म है। यही कारण है कि इसे अक्सर ‘हॉलीवुड स्टाइल’ का भारतीय सिनेमा कहा गया।
मिला 650 करोड़ का इनाम (Highest Grossing Film)
इस फिल्म को पूरा बनने में तीन साल लगे, लेकिन परिणाम ने सभी को चौंका दिया। भारत में ही इसने 516 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और दुनियाभर में इसका कुल कलेक्शन 650 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच गया। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया बल्कि यह फिल्म प्रभास को पैन इंडिया स्टार के रूप में स्थापित करने में भी कामयाब रही।
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने कुल 55 पुरस्कार किए अपने नाम
फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए दो नेशनल अवॉर्ड मिले। इसके अलावा, IMDb की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने कुल 55 पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली है, जो दर्शकों के उत्साह और सराहना को दर्शाती है
