Baahubali The Epic Teaser Unveiled
Baahubali The Epic Teaser Unveiled

Overview: बाहुबली: द एपिक टीजर रिलीज

एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ का टीजर रिलीज, दोनों पार्ट्स को जोड़कर बनी यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में आएगी।

Baahubali The Epic Teaser Unveiled:  भारतीय सिनेमा की शान मानी जाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है। मशहूर निर्देशक  एसएस राजामौली ने अचानक यह घोषणा कर दी है कि ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को नए रूप में एडिट और री-कट कर जोड़ा जाएगा और इसे एक नई फिल्म के तौर पर पेश किया जाएगा। इस फिल्म का नाम होगा ‘बाहुबली: द एपिक’ और इसका रनटाइम करीब 2 घंटे 38 मिनट रहेगा। यानी दर्शकों को अब एक ही सफर में बाहुबली की पूरी कहानी देखने का मौका मिलेगा।

YouTube video

फिल्म का टीजर जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल बन गया। लगभग 1 मिनट 17 सेकंड लंबे इस टीजर में दोनों फिल्मों के बेहतरीन दृश्य दिखाई देते हैं, जो तुरंत ही फैंस को पुराने दिनों में ले जाते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक और ग्राफिक्स इस बात का एहसास दिलाते हैं कि यह सिर्फ री-रिलीज नहीं, बल्कि एक नई प्रस्तुति है। टीजर में यह लाइन भी लिखी दिखती है। 10 साल पहले जिसने भारतीय सिनेमा का इतिहास बदला था, उसे अब एक साथ देखने का वक्त आ गया है।

टीजर के साथ जारी किया गया पोस्टर भी फैंस के बीच चर्चा का बड़ा कारण बन गया है। पोस्टर में प्रभास बाहुबली के रूप में और राणा डग्गुबाती भल्लालदेव के दमदार किरदार में दिखाई देते हैं। यह वही लम्हा है जिसने कभी थिएटर्स में एक सवाल को जन्म दिया था। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? पोस्टर पर ही साफ कर दिया गया है कि यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ का बजट लगभग 180 करोड़ था और इसने विश्वभर में 650 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सबको हैरान कर दिया। इसके बाद 2017 में आई ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाई दी। करीब 250 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 1810 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की और भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

जो लोग पहले इन दोनों फिल्मों को अलग-अलग देख चुके हैं, उनके लिए अब यह एक सुनहरा मौका होगा कि वे बाहुबली की पूरी गाथा को एक ही बार में बड़े पर्दे पर देख सकें। सबसे बड़ी उत्सुकता इस बात को लेकर है कि क्या राजामौली इस री-कट वर्ज़न में कुछ नया जोड़ने वाले हैं या नहीं। यही कारण है कि टीजर और पोस्टर दोनों ने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है।

‘बाहुबली’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का ऐसा अध्याय है जिसने दर्शकों की सोच और फिल्मों की परिभाषा ही बदल दी। शानदार विजुअल्स, बेहतरीन निर्देशन, दमदार किरदार और रोमांचक कहानी ने इसे एक एपिक बना दिया है। अब जब यह फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है, तो दर्शक फिर से उसी जादू का अनुभव करेंगे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...