कहते हैं कि “अगर कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो..! शायद कामयाबी इसी पहल से हो” लेकिन जो इस बात को कहावत की सीमा से पार कर देते हैं वास्तव में कामयाब वहीं होते हैं… जिसका ताजा उदाहरण दिल्ली की टीना डाबी बनी हैं। जिन्होंने महज 22 साल की कम उम्र में ही आईएएस की परीक्षा में पहले स्थान पर टॉप करके सफलता का परचम लहराया है। उनकी पहली ही कोशिश ने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा के शिखर को छू लिया।

आपको बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2015 के फाइनल रिजल्ट का मंगलवार को एलान कर दिया। जिसमें दिल्ली की 22 साल की टीना डाबी ने टॉप किया। वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर उल शाफी खान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरा स्थान दिल्ली के जसमीत सिंह संधू को मिला है।

भारत में युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं टीना डाबी के बारे में ये बातें जरूर पता होनी चाहिए –

  • टीना की उम्र महज 22 साल की है।
  • उन्होंने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा में टॉप कर दिया।
  • टीना ने 11वीं क्लास से ही सिविल सर्व‍िसेज की तैयारी शुरू कर दी थी।
  • उन्होंने दिल्ली के ही ‘लेडी श्रीराम कॉलेज’ से ग्रेजुएशन किया।
  • आईएएस परीक्षा टॉप करने से पहले टीना ने सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा में टॉप किया, इसके बाद ग्रेजुएशन में भी उन्होंने अपने कॉलेज में टॉप किया। वाकई वह टॉपर टीना हैं।
  • टीना अपनी रोलमॉडल और प्रेरणा अपनी मां को मानती हैं। साथ ही अपनी सफलता का पूरा श्रेय भी उन्हें ही देती हैं।
  • टीना कहती हैं कि उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि वो टॉप भी करेंगी।
  • इस सफलता के पीछे टीना की रोज की 10 से 14 घंटे की पढ़ाई भी है, और उनका हार्डवर्क भी।
  • उनकी सफलता का मंत्रा है, “हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रहें।”

 

 आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।