IAS Officer Neha Byadwal, Who Cracked UPSC At 24 

Summary: 24 की उम्र में बनीं IAS: नेहा ब्याडवाल की मेहनत और आत्मनियंत्रण की प्रेरक कहानी

नेहा ब्याडवाल ने तीन असफलताओं के बावजूद हार नहीं मानी और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर 24 साल की उम्र में IAS बनकर सफलता की मिसाल पेश की। वे अब UPSC उम्मीदवारों को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाते हुए मोटिवेट कर रही हैं।

Neha Byadwal IAS, Who Cracked UPSC At 24: देश में सिविल सर्विस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता है। इसमें लाखों उम्मीदवार अपना आवेदन देते है, लेकिन बहुत ही कम लोग इसे पास कर पाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर उम्मीदवार आईएएस या आईपीएस और आईआरएस अधिकारी बनते हैं। इस कठिन परीक्षा को महज 24 साल की उम्र में पास करके नेहा ब्याडवाल कम उम्र की आईएएस बनने वाली सूची में शामिल हो गई हैं। आइए जानते हैं नेहा ब्याडवाल की प्रेरणादायक कहानी।

Neha Byadwal IAS
What is the story of IAS Neha Byadwal?

नेहा ब्याडवाल का जन्म राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ है। उनके पिता श्रवण कुमार सीनियर इनकम टैक्स अधिकारी हैं। सरकारी नौकरी के कारण उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ा। नेहा ने अपनी स्कूली शिक्षा जयपुर से की और इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के डीपीएस बिलासपुर और भोपाल के किड्जी हाई स्कूल, डीपीएस कोरबा जैसे स्कूलों से पढ़ाई की है।

social media and mobile
Kept distance from social media and mobile for 3 years

आईएएस की तैयारी के दौरान नेहा ने ऐसा महसूस किया कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन उनकी पढ़ाई में बाधा डाल रहे हैं। इसलिए नेहा ने अपनी तैयारी के दौरान इनसे पूरी तरह से दूरी बनाने का निर्णय किया और उन्होंने एक बेसिक कीपैड फोन का इस्तेमाल किया। इन दौरान नेहा ने कोई व्हाट्सएप, कोई इंस्टाग्राम और कोई यूट्यूब वीडियो नहीं देखा, वे सिर्फ किताबें से पढ़ाई करती रहीं।  3 साल तक नेहा ने एक फिक्स रूटीन को अपनाया, जिसमें वे दिन में 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी और अपने नोट्स बनाती थी।

नेहा ने अपनी आईएएस की तैयारी के दौरान कई बार एसएससी की परीक्षा पास की, लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं की। नेहा का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना था, इसलिए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। तीन बार असफल होने के कारण नेहा को कई बार इमोशनल ब्रेकडाउन का भी सामना करना पड़ा। लेकिन नेहा ने हार नहीं मानी आखिरकार साल 2021 में नेहा की मेहनत रंग लाई और वे अपने चौथे प्रयास में 569वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ परीक्षा पास कर, महज 24 साल की उम्र में आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया।

Motivating Others
She is also motivating others

सफलता प्राप्त करने के बाद नेहा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे अब दूसरों से तैयारी के टिप्स शेयर करती हैं और यूपीएससी एस्पिरेंट्स को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं।

हर साल लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं, उन सभी को नेहा यही सलाह देती हैं कि खुद पर भरोसा रखना और लगातार कड़ी मेहनत करना सबसे जरूरी है। सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत का कोई दूसरा रास्ता नहीं होत है। हर दिन इसके लिए कड़ी मेहनत करें और जब जरूरत हो तो सही लोगों से सलाह जरूर लें। हमेशा सकारात्मक सोचें और हर छोटी-छोटी चीज में खुशी ढूंढने की कोशिश करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...