Ab Dilli Dur Nahin Trailer: यूपीएससी वो एग्जाम के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। देश का सबसे कठिन एग्जाम जिसे क्वलिफाई करने का सपना न जाने कितने नौजवान देखते हैं। लेकिन ये सपना उनमें से कुछ लोगों का ही पूरा हो पाता है। ऐसे ही एक रिक्शा चालक के बेटे के आईएएस बनने के सपने और संघर्ष की कहानी को ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म के जरिए दिनेश गौतम दर्शकों तक ला रहे हैं। देशभर से न जाने कितने प्रतिभागी इस परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली जाते हैं। शायद यही वजह है जो फिल्म का नाम ‘अब दिल्ली दूर नही’ रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है। फिल्म में इमरान जाहिद और श्रुति सोढी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
क्या है कहानी
वैसे तो ये बात सभी जानते हैं कि बिहार के बच्चों में कुछ तो अलग बात है जो वहां से आईएएस परीक्षा पास करने वालों की संख्या ज्यादा रहती है। ये कहानी भी बिहार के एक शहर में रहने वाले अभय शुक्ला की है। जो आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली आता है। अभय की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनकी फाइनेंशियन सिचुएशन अच्छी नहीं है। उसका परिवार कई मुश्किलों से जूझ रहा है। अब उसका लक्ष्य है आईएएस परीक्षा में शामिल होना और कामयाबी हासिल करना है। जिससे वो अपने नाम के साथ परिवार और समाज के लिए कुछ कर सके। अपने परिवार को गरीबी के चंगुल से बाहर निकालने के लिए वो दिन रात एक कर इस मुकाम को हासिल करना चाहता है। लेकिन अभय नहीं जानता की अपने स्कूल का टॉपर होने से आईएएस की परीक्षा क्लियर करना आसान नहीं होता। उसके सपनों की मंजिल आसान नहीं हैं। अपनी इस संघर्ष में उसे कई चुनौतियों का सामना करना पडता है। वह राजनीतिक से लेकर सांस्कृतिक विडंबनाओं से गुजरता। अभय के सपनों की कहानी ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ हर आईएएस एस्पीरेंट को अपनी कहानी जैसी लगेगी।
कब होगी रिलीज
एक आईएएस प्रतिभागी गोविंद जायसवाल के संघर्ष पर आधारित से फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आजकल ज्यादातर एग्जाम और कॉम्पिटीशन में अच्छा प्रर्दशन करने वालों में वे बच्चे भी शामिल हैं जिनके पास सुविधाएं नहीं हैं। ऐसी कहानियां लोगों को मोटिवेट करने वाली होती हैं। तो इस मोटिवेशनल कहानी को देखने के लिए ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का प्लान कर सकते हैं।

