मेरी बेटी 8 वर्ष की थी और मैं दोबारा मां बनने वाली थी। बिटिया नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। रोज मुझ से पूछती, मम्मी ये कब आएगा। फिर एक दिन मेरे पति ने उसे ऐसे समझाया कि बेटा जैसे तुम प्रोग्राम डाउनलोड करती हो कंप्यूटर में, ऐसे ही जिस दिन डाउनलोड पूरा हो जाएगा, बेबी बाहर आ जाएगा।
दो दिन बाद ही मेरे जेठ-जिठानी आ गए। बिटिया उनके लिए कुछ प्रोग्राम डाउनलोड कर रही थी। मेरी जिठानी कुछ जल्दी में रहती हैं, कहने लगीं, ‘कितनी देर हो गई, तेरा कंम्प्यूटर कितने घंटे लेगा डाउनलोड करने में। मेरी बिटिया तपाक से बोली, ‘ताई जी, ये बेचारा तो आज-आज में डाउनलोड पूरा कर ही लेगा, मम्मी को देखो, पापा कह रहे थे, पूरे नौ महीने लगेंगे बेबी डाउनलोड होने में। उसकी बात सुन मेरा चेहरा शर्म से लाल हो गया और जेठ-जिठानी का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया।
रितु सचदेवा,
फरीदाबाद (हरियाणा)
हमारा पता है-
गृहलक्ष्मी मैग्जीन X-30, ओखला फेज-2, नई दिल्ली-20
