एक बार मैं अपनी मम्मी के साथ बस में सफर कर रहा था। मैं 7 साल का था। हम सफर करके जब आ गए तो मम्मी से मैंने अपना टिकट ले लिया और अपनी जेब में रख लिया। छुट्टियों की वजह से हम फिर एक दिन बस में गए। बस में काफी भीड़ थी, मम्मी ने टिकट लिया, ‘मैं बोला, मेरे पास है। जल्दी-जल्दी में मम्मी ने बिना गिने रुपये रख लिए। हम जब बस में चढ़े तो टीटी ने टिकट के बारे में पूछा, मैं बोला, ‘मेरे पास है। टीटी बोला, ‘दिखाओ, मैंने पुराना टिकट दिखा दिया, टीटी ने देखा और बोला, ‘यह तो पुराना टिकट है। मैं झट से जोर से बोला, ‘बस क्या अभी शोरूम से ला रहे हो, बस भी तो पुरानी है। फिर टिकट क्यों नया मांग रहे हो। बस में बैठे सभी लोग हंसने लगे। टीटी भी हंसने लगा।

 

ये भी पढ़ें-

देखते नहीं, साली फ्री मिली है

मैं पास हो गई

पत्नी धर्म निभाया

कोल्ड ड्रिंक पीनी नहीं आती

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।