जब मै छोटा बच्चा था

 

यह घटना कई वर्ष पहले की है। एक दिन हम कई फ्रेंड्स मिल कर खेल रहे थे और एक-दूसरे की लाई हुई चीजें शेयर कर खा रहे थे। किसी बात पर मेरी और उनमें से एक लड़की की लड़ाई हो गई। वह बार-बार च्विंगम मेरे कपड़ों पर लगाकर मुझे परेशान कर रही थी। मेरे कपड़ों पर कई जगह च्विंगम चिपक गई थी और मेरे कपड़े खराब हो गए थे। फिर मुझे भी गुस्सा आ गया। परेशान होकर मैंने भी मुंह से च्विंगम निकाली और उसके सिर में लगाकर रगड़ दी, जिससे उसके आगे की तरफ के बहुत सारे बाल एकसाथ चिपक गए। फिर उसे देखकर मैं घबरा गई। वह रोती हुई अपने घर चली गई। जब यह शिकायत उसकी मम्मी द्वारा मेरे घर पहुंची तो मुझे बहुत डांट पड़ी। शाम को मुझे मेरे पापा से भी डांट पड़ी। दूसरे दिन जब वह स्कूल आई तो उसके बाल जगह-जगह से कटे हुए थे। इस बात का मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि उसके बाल बहुत सुंदर थे, जो अब खराब हो गए थे। स्कूल में जब टीचर्स को इस बारे में पता चला तो वहां भी मुझे बहुत डांट पड़ी। उस दिन से च्विंगम से ही तौबा कर ली, बहुत डांट पड़वाती है यह च्विंगम।

 

ये भी पढ़ें-

पॉपकॉर्न तो छोड़ जाए…

जलेबी मांगने चली गई

भैया को बनाया लड़की

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।