जानिए कितना खतरनाक है ल्यूपस रोग, क्या हैं इसके लक्षण: Symptoms of Lupus
Symptoms of Lupus

Symptoms of Lupus:जब आपको ल्यूपस होता है, तो आपके शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम गलत तरीके से काम करने लगता है। इस कंडीशन में आपका इम्यून सिस्टम केवल वायरस और बैक्टीरिया जैसी बुरी चीजों को लक्षित करने के बजाय, आपकी हेल्दी सेल्स और टीशूज पर भी हमला करता है। ल्यूपस कई प्रकार के होते हैं और हर मामला अलग होता है। आपके लक्षण जल्दी विकसित हो सकते हैं, या वे धीरे-धीरे आ सकते हैं। कुछ हल्के और कुछ गंभीर हो सकते हैं।

संकेत और लक्षण

आपके लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि ल्यूपस आपके शरीर के किन क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है। सामान्य तौर पर आपके शरीर पर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

  • थकान
  • बुखार
  • सांस लेने में तकलीफ
  • जोड़ों का दर्द, अकड़न और सूजन
  • मांसपेशियों में दर्द
  • चेहरे या शरीर पर त्वचा पर दाने
  • वजन घटना
  • छाती में दर्द
  • नाक, मुंह या गले में घाव
  • बढ़े हुए लिम्फ नोड्स
  • हाथों और पैर की उंगलियों में खराब परिसंचरण
  • गंजे धब्बे और बालों का झड़ना

यह भी देखें-3 वजहों से हो सकती है ज्यादा थकान, इन सुपरफूड्स से करें दूर: Reasons and Foods for Fatigue

इन लक्षणों में से कुछ कम हो सकते हैं और कुछ और भी बदतर हो सकते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लक्षण है, जिनमें भी सुधार नहीं हो सकता है। यदि आपके लक्षण बदतर हो जाएं तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।