Weight loss
Weight loss Credit: Instagram/Shraddha Kapoor

Weight Loss Routine: वजन कम करना आसान नहीं है, इसके लिए कई तरह के जतन करने पड़ते हैं। सिर्फ डाइट पर ध्यान ही नहीं देना पड़ता है और न ही सिर्फ एक्सरसाइज करना पड़ता है बल्कि छोटी छोटी बातों पर भी ध्यान देना पड़ता है। अपने रूटीन में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। इसलिए यदि आप वजन कम करने की प्रक्रिया में हैं, और लाख जतन के बाद भी आप वजन कम करने के अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रही हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आइए जानते हैं कि वजन कम करने के लिए आपको दोपहर से पहले कौन से काम कर लेने चाहिए। 

Habits of Be Happy
Waking up early

यदि आपकी आदत सुबह देर से जागने की है तो इस आदत को आज ही बदल लीजिए। जल्दी जागना एक अच्छी आदत तो है ही, यह आपकी सेहत के लिए वो अच्छी चीज है जो आपको कर लेना चाहिए। इस तरह से आपके शरीर को पूरे दिन के लिए तैयार होने के लिए समय मिल जाता है। 

सुबह जागते के साथ ही शुरुआत पानी पीने से करें। इससे न सिर्फ आपका मेटाबॉलिज़्म बढ़ेगा बल्कि पाचन भी सही रहेगा। यह शरीर से टॉक्सिन को बाहर करने में मदद करता है और आपके शरीर को वजन कम करने के लिए प्रेरित करता है। पानी पीने से कब्ज से भी बचाव होता है और बॉवेल मूवमेंट सही रहता है।  

High protein breakfast
High protein breakfast

प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और आपकी स्नैकिंग की आदत नहीं रहती है। इस तरह से कैलोरी भी जल्दी और ज्यादा बर्न होती है। बेहतर होगा कि आप सुबह-सुबह अंडे, ग्रीक योगर्ट या प्रोटीन स्मूदी का सेवन करें। 

रोजाना सुबह को फिजिकल एक्टिविटी जरूर करना चाहिए। इसमें ब्रिस्क वॉकिंग, योग या स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग जैसे मॉर्निंग एक्सरसाइज शामिल हैं। ये आपके मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट, कैलोरी बर्न और मूड को बेहतर बनाने में सहायक हैं। साथ ही, फिजिकल एक्टिविटी करने से फोकस सही बना रहता है, नींद अच्छी आती है और दिन भर के लिए टोन सही बना रहता है।  

Paneer Snacks Recipes
Paneer Bhurji

नट्स, फल या वेजी स्टिक जैसे हेल्दी स्नैक्स लंच से पहले खाने से आप हाई कैलोरी या प्रोसेस्ड फूड खाने से बचते हैं। यह भूख को भी कंट्रोल करता है और पचन को भी बेहतर बनाता है। हेल्दी स्नैक्स में जरूरी विटामिन, मिनरल, फाइबर और हेल्दी फैट्स होते हैं। 

यदि आपको सुबह चाय या कोई मीठी चीज पीने की आदत है, तो उसकी जगह ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी या पानी पिएं। चाय में चीनी और मीठे ड्रिंक्स में एक्स्ट्रा चीनी होती है, जो वजन कम करने की रूटीन के आड़े आता है। 

Say no to screen time
Say no to screen time

सुबह का नाश्ता करते हुए टीवी या फोन देखने से परहेज करें। टीवी देखते हुए खाने से आप भूख पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और ज्यादा खा लेते हैं। टीवी न देखते हुए नाश्ता करने से आपको पोर्शन साइज का ध्यान रहेगा और आप ज्यादा खाने से बचेंगे। साथ ही अपने भोजन को मजे से खा पाएंगे।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...