Piles

हल्दी से दूर होगी पाइल्स की परेशानी

हल्दी में मौजूद गुण पाइल्स की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं। आइए जानते हैं बवासीर की परेशानी दूर करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें हल्दी?

Turmeric for Piles : पाइल्स एक ऐसी बीमारी है, जिससे ग्रसित व्यक्ति के गुदे और मलाशय के नसों में सूजन आ जाती है। इस स्थिति में मरीजों को मल त्यागने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कुछ लोगों को ब्लीडिंग की भी शिकायत हो सकती है। ऐसे में पाइल्स यानी बवासीर का इलाज करना बहुत ही जरूरी है। बवासीर की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके साथ ही आप कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से भी पाइल्स की परेशानी को दूर कर सकते हैं। इन घरेलू उपायों में हल्दी शामिल है। जी हां, हल्दी में मौजूद गुण पाइल्स की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं। आइए जानते हैं बवासीर की परेशानी दूर करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें हल्दी?

बवासीर का इलाज
बवासीर के लिए कारगर है हल्दी, ऐसे करें प्रयोग: Turmeric for Piles 7

बवासीर के लिए कैसे फायदेमंद है हल्दी?

बवासीर की समस्याओं के लिए हल्दी काफी कारगर होती है। दरअसल, हल्दी में कई तरह के गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने में प्रभावी होता है। खासतौर पर हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल, एंटी-बायोटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं, जिसकी मदद से आप सूजन की परेशानियों को कम कर सकते हैं। कुछ अध्ययनों में खुलासा हुआ है कि हल्दी का सेवन करने से पाचन के साथ-साथ बवासीर की परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह बवासीर के दौरान होने वाली सूजन से भी राहत दिला सकता है।

बवासीर का इलाज
बवासीर के लिए कारगर है हल्दी, ऐसे करें प्रयोग: Turmeric for Piles 8

एलोवेरा और हल्दी का करें प्रयोग

बवासीर की परेशानी को कम करने के लिए एलोवेरा और हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी लें। इसमें आधा चम्मच एलोवेरा मिक्स करें। अब इस तैयार मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर क्रीम की तरह लगाएं। इससे बवासीर में होने वाली सूजन से आराम मिलेगा। साथ ही दर्द से भी छुटकारा मिल सकता है।

बवासीर का इलाज
बवासीर के लिए कारगर है हल्दी, ऐसे करें प्रयोग: Turmeric for Piles 9

हल्दी और नारियल तेल है असरदार

बवासीर की परेशानी को कम करने के लिए हल्दी और नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। यह बवासीर के लिए मरहम की तरह कार्य कर सकता है। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी में आधा चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। करीब 20 से 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी से इसे धो लें।

बवासीर का इलाज
बवासीर के लिए कारगर है हल्दी, ऐसे करें प्रयोग: Turmeric for Piles 10

हल्दी और प्याज का रस है फायदेमंद

बवासीर की समस्याओं से छुटकारा पाने में हल्दी और प्याज का रस फायदेमंद है। इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच हल्दी लें। इसमें आधा चम्मच प्याज का रस और 1 से 2 चम्मच सरसो का तेल मिक्स करें। इसके बाद इसे बवासीर से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे बवासीर की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यह दर्द को भी कम करने में असरदार है।

बवासीर का इलाज
बवासीर के लिए कारगर है हल्दी, ऐसे करें प्रयोग: Turmeric for Piles 11

बवासीर की परेशानियों को दूर करने के लिए हल्दी काफी प्रभावी हो सकता है। हालांकि, अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।