मेरी 16 महीने की बेटी को तीन महीने पहले पहली बार बुखार के साथ दौरे पड़े। डॉक्टर ने हमें बताया कि ऐसा कान में संक्रमण के कारण हुआ है। उसे एक दिन में ही दो बार दौरे पड़े। क्यों वह दौरे से पीडि़त है? क्या उसे पुन: दौरे पड़ने की आशंका है?

– कोइना मिश्रा, भोपाल

कान में संक्रमण से दो बार पीडि़त 16 महीने के बच्चे में समस्या की पहचान करने के लिए सीटी स्कैन या एमआरआई कराने की सलाह दी जाती है क्योंकि कान के संक्रमण के मस्तिष्क में फैलने की आशंका होती है। इससे मस्तिष्क में संक्रमण हो सकता है, जिसे एंसेफलाइटिस कहा जाता है या मस्तिष्क में फोड़ा हो सकता है जिसके कारण दौरे पड़ सकते हैं। अगर सीटी स्कैन या एमआरआई की रिपोर्ट सामान्य है तो किसी भी प्रकार के वायरल संक्रमण का पता लगाने के लिए लम्बर पंक्चर किया जाता है। इसके अलावा 16 महीने के बच्चे को मिर्गीरोधी दवा दी जानी चाहिए क्योंकि हर दौरे से मस्तिष्क को नुकसान पहुंच रहा होता है।

 

ये भी पढ़ें

 

मैं पिछले 3-4 सालों से सूखी खांसी से परेशान हूं, क्या करूं?