मैं 52 साल का हूं और 18 वर्षों से मधुमेह से पीडि़त हूं। तीन साल पहले मेरे पेशाब में क्रिटिनाइन की मात्रा बढक़र 4 mg/dl हो गई थी और प्रोटीन भी बढ़ी हुई पाई गई। मुझे पिछले 2 महीने से भूख नहीं लग रही और पूरे शरीर में सूजन और काफी खारिश भी है। मैं ठीक से सो नहीं पाता और रात में खांसी उठती है। मेरे सीरम में क्रिटिनाइन की मात्रा 10 mg/dl है और मेरे डॉक्टर ने मुझे डायलिसिस कराने की सलाह दी है। अब मुझे क्या करना चाहिए?

— नरेश सिन्हा, मुंबई

 

लगता है कि आपको डायबिटीज़ नैफ्रोलॉजी और क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ है। इस स्थिति में उपचार के दो पहलू होते हैं -प्रारंभिक उपचार तथा निश्चित उपचार। प्रारंभिक उपचार में हिमोडायलिसिस से आपको तत्काल फायदा मिलेगा। शरीर में क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ से हीमोग्लोबिन का स्तर गिर जाता है और फ्लूड तथा इलैक्ट्रोलाइट्स का असंतुलन हो सकता है जो डायलिसिस और दवाओं से ठीक किया जाता है। आपके मामले में निश्चित उपचार में किडनी ट्रांसप्लांट शामिल है, और वही आवश्यक है।

 

ये भी पढ़ें-