मेरा भाई 24 साल का है और वह गंभीर रीनल फेल्योर से ग्रस्त है। वह डायलिसिस पर है। कृपया आहार संबंधी परहेज बताएं ताकि किडनी को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके?

—संकेत कुमार, दिल्ली

 

किडनी की बीमारी लगातार बढ़ने वाली बीमारी है। क्रॉनिक किडनी रोग का पता चलने का मतलब यह है कि बीमारी पांचवे चरण में पहुंच चुकी है। लेकिन समुचित तरीके से डायलिसिस कराकर मरीज को स्वस्थ रखा जा सकता है। आपके भाई के लिए किडनी प्रत्यारोपण एक अच्छा विकल्प है। जब तक आपके भाई डायलिसिस करा रहे हैं, वे कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट ले सकते हैं। वह पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन ले सकते हैं। जिन खाद्य पदार्थों में पोटाशियम होता है, उनसे परहेज करना चाहिए। ये हैं- मक्का, बाजरा, ऐरेटेड पेय पदार्थ, चॉकलेट आदि। डायलिसिस की अवधि के दौरान तरल पदार्थ का कम सेवन करना चाहिए। यह 2 लीटर से कम होना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें-

मुझे सिरदर्द, चक्कर के साथ नींद आती रहती है, यह समस्या कैसे दूर की जाए?

मेरे पति किसी से बात नहीं करते, कहते हैं डिप्रेशन है, मैं क्या करूं? 

गर्भधारण की कोशिश में दो बार गर्भपात हो चुका है, मुझे क्या करना चाहिए? 

मेरे पिता के गुर्दे में सिकुड़न है, इसका क्या कारण हो सकता है? 

ब्रेन हैमरेज के बाद मेरे भाई का दायां हाथ और पैर काम नहीं कर रहा, शीघ्र उपचार बताएं 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।