गर्मी के मौसम में मेरी त्वचा पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं और इनमें खुजली भी होती है। क्या यह घमौरी है या त्वचा से संबंधी कोई और समस्या? कोई उपाय बताएं?
– गीता शर्मा, कानपुर
गर्मी के दिनों में त्वचा संबंधी रोगों की आशंका बढ जाती है। लापरवाही बरतने से ये रोग गंभीर भी हो सकते हैं। त्वचा पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने और इनमें खुजली होना आमतौर पर घमौरी का लक्षण है। इस स्थिति में शरीर में अधिकतर पसीने वाली जगहों पर छोटे-छोटे लाल दाने हो जाते हैं जिनमें खूब खुजली होती है यह पसीने की ग्रंथियों के बन्द हो जाने के कारण होता है। यह अधिक गर्मी के कारण तथा शरीर की ठीक प्रकार से सफाई न होने के कारण होता है। इनसे कभी-कभी दूषित द्रव भी निकलने लगता है। इससे बचने के लिए त्वचा पर पसीना जमा न रहने दें। पॉलियस्टर और नायलॉन के कपड़ों की जगह सूती, ढीले और आरामदायक वस्त्र पहनें और घर से बाहर निकलने समय हैट या छाते का इस्तेमाल करें। धूप में बाहर निकलने से पहले किसी अच्छी कम्पनी का सनस्क्रीन जरूर लगाएं और खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब सारा पानी पिएं।
ये भी पढ़ें
