things that usually affect your medication
things that usually affect your medication

आपने ये जरूर सुना होगा कि कुछ दवाएं एक साथ अच्छा काम नहीं करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जो खाते-पीते हैं उसका असर आपकी दवाओं पर भी पड़ सकता है। पहली बार कोई दवा लेने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें कि क्या ऐसी कोई चीज़ है जिससे आपको दूर रहना चाहिए। अक्सर आपने देखा होगा कि दवाईयों के साथ कुछ चीजों के लिए परहेज करने कहा जाता है। आइए जानें ऐसी ही चीजों के बारे में-

खट्टे फल न खाएं

खट्टे फल आपके पेट में कुछ कोशिकाओं द्वारा आपके शरीर में दवा लेने और ले जाने के तरीके को बदल देता है – यह 50 से अधिक दवाओं को प्रभावित कर सकता है। दवा के साथ इनका सेवन एलर्जी का कारण भी बन सकता है। 

दूध

यह डेयरी उत्पाद आपके शरीर के लिए कुछ एंटीबायोटिक दवाओं को संसाधित करना कठिन बना सकता है। प्रोटीन कैसिइन के साथ-साथ दूध में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज भी होते हैं, जो एंटीबायोटिक्स को बॉडी में रही से ऑब्जर्व नहीं होने देते। 

चॉकलेट

Chocolate
Chocolate

डार्क चॉकलेट आपको शांत करने या आपको सुलाने के लिए बनाई गई दवाओं के प्रभाव को कमजोर कर सकती है, जैसे ज़ोलपिडेम टार्ट्रेट (एंबियन)। यह आपके ब्लड प्रेशर को खतरनाक रूप से हाई बना सकता है।

आयरन सप्लीमेंट्स

यह लेवोथायरोक्सिन (सिंथ्रॉइड) के प्रभाव को कम कर सकता है, एक दवा जो आपके थायराइड हार्मोन को बैलेंस करती है। यदि आप यह दवा और मल्टीविटामिन लेते हैं, तो जांच लें कि विटामिन में आयरन है या नहीं।

यह भी देखें-किन्हें होता है बी 12 कम होने का सबसे ज्यादा खतरा?: Vitamin B12 Deficiency

शराब

alcohol
alcohol

यह कुछ दवाओं को कम प्रभावी या यहां तक ​​कि बेकार बना देता है, जिनमें कुछ रक्तचाप और हृदय की दवाएं भी शामिल हैं। दवा के साथ इसका सेवन करने की भूल ना करें।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...