सिगरेट की लत से हैं परेशान, तो छोड़ने के लिए अपनाएं आसान तरीके: Stop Smoking Addiction
Stop Smoking Addiction

सिगरेट छोड़ने का आसान तरीका

सांस की बीमारी से लेकर दिल तक की बीमारियों का खतरा बढ़ाने वाली ये आदत इंसान के शरीर को दिन पे दिन खोखला बना देती हैं। हैरानी की बात तो ये हैं की सिगरेट बीड़ी के पैकेट पर लिखी जानलेवा होने की चेतावनी तक लोग अनदेखी करे देते हैं।

Stop Smoking Addiction: धीरे-धीरे दोस्तों के साथ या आसपास के माहौल को देखते हुए कभी कभी सिर्फ दिखावे के लिए शुरू की गई स्मोकिंग की आदत एक बुरी लत बन जाती है। इस से पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल होने लगता है। कहा जाता है कि इस बुरी लत की वजह से व्यक्ति के फेफड़ें ख़राब हो जाते हैं, लेकिन देखा जाए तो ये लत पूरे शरीर के लिए ही ख़राब हैं। सांस की बीमारी से लेकर दिल तक की बीमारियों का खतरा बढ़ाने वाली ये आदत इंसान के शरीर को खोखला बना देती हैं। हैरानी की बात तो ये हैं की सिगरेट या बीड़ी के पैकेट पर लिखी जानलेवा होने की चेतावनी तक लोग अनदेखी करे देते हैं। ये जानते हुए भी की इस लत को अपनाना जानलेवा साबित हो सकता हैं, लोग सिर्फ दिखावे या मनोरंजन के लिए इसे अपना लेते हैं।

इस लत को जड़ से छुड़ाना थोड़ा मुश्किल जरूर हैं, पर नामुमकिन नहीं। आइये जानते हैं कुछ घरेलु उपाय अपना कर कैसे इस बुरी आदत को छुड़ाएं।

स्मोकिंग की लत छुड़ाने के घरेलू उपाय

दालचीनी

Stop Smoking Addiction
cinnamon powder

भारतीय घरों के रसोईघर ने कई ऐसे मसाले हैं जो खाने का स्वाद तो बढ़ाते गई हैं साथ में हमारे स्वास्थ को अच्छा रखने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता हैं और उन्ही में से एक हैं दालचीनी। दालचीनी से धूम्रपान की आदत से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता हैं। दालचीनी का एक टुकड़ा मुँह में रख कर धीरे धीरे चूसने से आपकी स्मोकिंग की तीव्र इच्छा भी धीरे धीरे कम होने लगेगी।

मुलेठी

Licorice (Mulethi)
Licorice (Mulethi)

जब भी धूम्रपान की तलब हो तभी इसे मुँह में रख कर चबाना शुरू कीजिये। इसका हल्का मीठा स्वाद और इसमें मौजूद कुछ तत्त्व प्राकृतिक रूप से आपकी धूम्रपान की तलब को कम कर देंगे।

शहद

Honey
Honey

अगर आप सिगरेट की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पानी में दालचीनी का पाउडर और शहद मिलकर पिएं। इस उपाय से आपको जल्द ही फायदा होगा।

आँवला

Dry Amla Powder
Stop Smoking Addiction-Dry amla powder

आंवले के साथ अदरक को भी धूप में अच्छे से सूखा लें। इनके अच्छी तरह से सूख जाने के बाद मिक्सी में पीस कर बारीक पाउडर तैयार कर लें। जब कभी सिगरेट पीने का मन करे इस मिश्रण में थोड़ा सा नींबू और काला नमक मिला कर यूँ ही फांक लें।

ओट्स

Oats
Healthy food

सिगरेट की लत से छुटकारा दिलाने में भी ओट्स मददगार साबित होता है। इसका नाश्ते में इस्तेमाल करें इसका सेवन सिगरेट पीने की इच्छा को कम करता है।

मौका और कारण दोनों करेंगे मदद

Healthy Habit
Stop Smoking Addiction-Healthy habit

ख़राब आदत को छोड़ने के लिए मौका तलाशना बहुत आसान है। अपने आस पास के माहौल को गौर से समझें किस तरह लोग जानलेवा बीमारियों के चलते अपनों से दूर होते जा रहे हैं। अपनी इच्छाशक्ति मजबूत करें और धीरे धीरे खुद को इस ख़राब लत से दूर कर लें।

किसी ख़ास तारीख को चुनें

Choose Special Day
Choose special day

हमारे जीवन में बहुत सी तारीखें काफी ख़ास होती हैं जैसे हमारे किसी ख़ास का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी का हमारे जीवन में आना आदि। इस तरह आप किसी एक ख़ास दिन को चुन कर उसी दिन से इस लत से पीछा छुड़ा लें, इस तरह अपने इरादे मजबूत करें।

लोगों को बताएं

Share with Everyone
Stop Smoking Addiction-Share with everyone

अपने सभी जानने वालों से साझा करें की अब आप सिगरेट या बीड़ी पीना छोड़ रहे हैं। ऐसे में वो आपकी तारीफ़ करेंगे और आपका उत्साहवर्धन भी करेंगे। समाज के डर से भी आप अपनी इस आदत को अलविदा कहने पर मजबूर हो जाएंगे।

याद दिलाने वाली चीज़ों से दूरी बनाएं

Stay away from bad habits

कुछ ख़ास जगह या बातें हमें बार बार इस गलत आदत की तरफ धकेलती हैं। बेहतर होगा ऐसी चीज़ों या बातों से दूरी बनाएं और अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में अच्छी चीज़ों को अपनाएं।

खाने की आदतों पर ध्यान दें

Healthy options
Healthy options

अपने खाने का समय बदल दें जिस से आपको शुरुआत में थोड़ी दिक्कत होगी पर समय के साथ ये आपकी आदत में शामिल हो जाएगा और धूम्रपान की लत से भी धीरे धीरे दूर होने का ये अच्छा उपाय है।

डॉक्टर से मिलें

Consult with Doctors
Consult with your doctor

डॉक्टर से बेहतर सलाह हमें कोई भी नहीं दे सकता जब बात हमारी सेहत की हो। अपने डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी बताई हुई सलाह पर अमल करें, इस में अपने किसी ख़ास को शामिल करें ताकि किसी दवा को लेने में अगर आप थोड़ा लापरवाही बरतें तो वो आप पर एक निगाह जरूर रखे।

अचानक सिगरेट छोड़ने के नुकसान

Effects of quitting smoking
Focus on developing good habits

कोई भी आदत चाहे वो अच्छी हो या बुरी इतनी आसानी से छोड़ी नहीं जा सकती है। खुद को थोड़ा समय दें, दोस्तों रिश्तेदारों या अपने किसी ख़ास के साथ अपनी परेशानी साझा करें ताकि वो आपको अच्छी सलाह दे सकें। धीरे धीरे इस लत को छोड़ें, शुरुआत में अचानक छोड़ देने से आपको कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा।

अचानक से वजन बढ़ने लगना।

बहुत ज्यादा भूख लगना/ भूख मर जाना।

Take care
Take care

एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी समस्या होने लगना।

बिना बात बहुत ज्यादा गुस्सा आना।

चिड़चिड़ापन होना।

बेचैनी और उदासी का अनुभव होना।

अचानक से मूड बदल जाना।

Sleepless
Stop Smoking Addiction-Sleepless days and night

नींद ना आना। ऐसे में अकेले ना रहें, अपने दोस्तों या परिवार का सहारा लें। किसी ख़ास के साथ घूमने निकल पड़ें। प्रकर्ति के अधिक करीब रहें। सिगरेट छोड़ने के बाद क्या होता है।

सिगरेट छोड़ने के बाद क्या होता है?

8  घंटों में – ऑक्सीजन धीरे धीरे अपने सही स्तर पर आ जाता है।

3 हफ्ते से 3 महीनों में –  स्टैमिना बढ़ने लगता है।

9  महीने बाद – फेफड़ें स्वस्थ होने लगते हैं।

1  साल बाद – दिल की बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है।

5  सालों बाद – आर्टरी चौड़ी होने लगती है, दिल अच्छी तरह से अपने काम करना शुरू कर देता है।

Stops cancer
Stops cancer

10 साल बाद – पैंक्रिएटिक  कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

20  साल बाद – फेफड़े की बीमारी और कैंसर से जुड़े सभी खतरे कम होने लगते हैं।

बीड़ी छोड़ने के लिए क्या खाना चाहिए?

Health is wealth

कुछ लोगों को सिगरेट की लत होती है तो किसी को बीड़ी की। आइये जानते हैं बीड़ी की आदत छुड़ाने के लिए आपको किन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

कीवी

Kiwi
Stop Smoking Addiction-Kiwi

कीवी एक स्वादिष्ट फल है। ये हमरे फेंफड़ों को स्वस्थ रखने में भी मददगार साबित होती है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है। ऐसा माना जाता है की ये फल हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकाल फेंकता है। बीड़ी की लत से छुटकारा पाने के लिए कीवी का सेवन लगातार करते रहें इस तरह आपकी बीड़ी पीने की इच्छा ख़तम हो जायेगी।

सेब

Apples
Best fruit

सेब में कुछ ऐसे तत्त्व मौजूद होते हैं जिनकी मदद से बीड़ी सिगरेट पीने की इच्छा धीरे धीरे कम होने लगती है। ये शरीर के लिए सबसे अच्छा फल भी माना जाता है।

अंगूर

Grapes
Contains anti drug agent

अंगूर एक एंटी ड्रग फल है। इसके लगातार सेवन से धूम्रपान की इच्छा कम होने लगती है।

अदरक

Dry Ginger
Stop Smoking Addiction-Dried powder

दालचीनी अदरक का मिश्रण सेवन में लाने से बीड़ी पीने की लत से छुटकारा मिलता है।

मूली

Raddish
Good option

मूली चबाकर खाने से कुछ ऐसे रसायन हमारे शरीर में जाते हैं जिनकी वजह से शरीर में धूम्रपान की क्रेविंग कम होने लगती है।

लाल मिर्च

Easy way to quit smoking
Stop Smoking Addiction-Easy way to quit smoking

नशे की लत छुड़ाने के लिए ध्यान भटकाना जरुरी है। जब भी धूम्रपान की तीव्र इच्छा हो एक ग्लास पानी में चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर घोल कर पी जाएं। इस से आपका ध्यान भटकेगा और फायदा भी मिलेगा।

धूम्रपान छोड़ने के लिए इन बातों का ख़ास ध्यान रखें

Bye bye to coins
Bye bye to coins
  • जेब में खुल्ले पैसे रखना छोड़ दें।
  • घर परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ें रहें।
  • धूम्रपान करने वाले दोस्तों के साथ उठना बैठना कम कर दें।
  • खुद को व्यस्त रखें और अपनी दिनचर्या अपने किसी ख़ास के साथ जरूर साझा करें।

FAQ | क्या आप जानते हैं

सिगरेट छोड़ने का सबसे आसान उपाय क्या है?

सिगरेट छोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है चिकित्सीय परामर्श और इच्छाशक्ति।

स्मोकिंग की लत छुड़ाने के घरेलू उपाय क्या है?

मुलेठी, दालचीनी, शहद, पानी,आवलाँ इन सबका इस्तेमाल नियमित रूप से करें।

सिगरेट छोड़ने के लिए मैं क्या करुँ?

मौका और मकसद पहचानें, लोगों को बताएं, अपने किसी ख़ास की मदद लें।

धूम्रपान की आदत छोड़ने के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

निकोटिन से राहत दिलाने वाली दवा अपने डॉक्टर से परामर्श ले कर इस्तेमाल करें।

एक दिन में कितनी सिगरेट पी जा सकती है?

1 सिगरेट पीना भी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है। इस हेल्थ रिस्क से बचें।

बीड़ी पीने की लत से कैसे छुटकारा पाएं?

योग करें, अदरक और दालचीनी का सेवन करें। अंगूर का रस इस्तेमाल करें।

सिगरेट छोड़ने के बाद क्या होता है?

धीरे-धीरे आपके सभी अंग सुचारु रूप से काम करना शुरू कर देते है। आप स्वस्थ रहने लगेंगे।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...