पैरों के तलवे में होती है जलन, हो सकती है ये 5 खतरनाक वजहें: Feet Burning Sensation 
Feet Burning Sensation 

Feet Burning Sensation: अक्सर बहुत से लोग पैरों के तलवों में जलन की शिकायत को लेकर परेशान रहते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे तो पैरों और तलवों की जलन का मुख्य कारण नर्व डैमेज होना होता है। वहीं अल्कोहल का सेवन करने से भी ये दिक्कत होती है। अगर आप भी तलवों की जलन की शिकायत की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। 

मधुमेह

समय के साथ, ये आपके हाथों और पैरों की नसों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मधुमेह होने पर आप लगातार या कभी-कभी जलन महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

पेरिफेरल न्यूरोपैथी

इस कंडीशन में आपको उन नसों को नुकसान होता है, जो आपकी रीढ़ की हड्डी को आपके हाथ और पैरों से जोड़ती हैं। कैंसर की दवाएं, गुर्दे की विफलता, ऑटोइम्यून रोग की वजह से भी आपको तलवों में जलन की समस्या हो सकती है। 

अल्कोहल का सेवन

अल्कोहल की हद से ज्यादा सेवन करने से आपकी हेल्थ को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसकी वजह से आपकी तलवों के साथ-साथ पूरे शरीर में झनझनाहट और दर्द का अहसास हो सकता है। वर्षों तक बहुत अधिक शराब पीने से आपके पैरों से जुड़ी नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। 

एथलीट फुट

मेडिकल टर्म में इसे “टिनिया पेडिस” कहा जाता है। यह एक फफूंद जैसा कवक है जो आपके पैर की उंगलियों के बीच और आपके पैरों के निचले हिस्से में गर्म, नम क्षेत्रों में बढ़ता है। ये आपके पैरों में खुजली और जलन पैदा कर सकता है।

यह भी देखें-‘Made In Heaven 2’ की देरी को लेकर रीमा ने दिया बड़ा बयान: Made In Heaven 2 Release Date

विटामिन बी12 की कमी

स्वस्थ रहने के लिए आपकी नसों को विटामिन बी12 की जरूरत होती है। आपकी डाइट में इस विटामिन की कमी होने पर आपको तलवों की जलन की समस्या हो सकती है। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...