हेल्थ के लिए इन 5 वजहों से जरूरी है मैग्नीशियम: Magnesium for Health
Magnesium benefits for body

Magnesium for Health: मैग्नीशियम एक ऐसा जरूरी खनिज है, जो आपकी बॉडी में कई तरह के कामों के लिए जरूरी है। वहीं आपका शरीर इसे खुद से नहीं बना सकता। ऐसे में आपको अपनी डाइट के जरिए इसकी कमी को पूरा करना होता है। आपको जानकर हैरत हो सकती है कि ये आपकी बॉडी में 300 से ज्यादा कैमिकल रिएक्शन्स के लिए जरूरी है। 

क्यों जरूरी है मैग्नीशियम 

मैग्नीशियम एक खनिज है जो आपके शरीर को सही ढंग से काम करने में बड़ी भूमिका निभाता है। ये आपकी मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए भी बहुत ही जरूरी है। ये आपकी हार्ट हेल्थ के लिए भी बहुत ही जरूरी माना गया है। यह आपके शरीर को प्रोटीन, हड्डी और डीएनए बनाने में मदद करता है।

किसको कितनी जरूरत

यदि आप 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिला हैं, तो आपको प्रतिदिन 310 मिलीग्राम मैग्नीशियम की आवश्यकता है। गर्भवती महिलाओं को 350 मिलीग्राम, वहीं 30 वर्ष से कम आयु के वयस्क व्यक्ति को इसकी प्रतिदिन 400 मिलीग्राम की आवश्यकता होती है। 

मैग्नीशियम कैसे लें

इसकी कमी को आप अपनी डाइट के जरिए पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे मल्टीविटामिन और सप्लीमेंट्स से भी प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी देखें-‘Made In Heaven 2’ की देरी को लेकर रीमा ने दिया बड़ा बयान: Made In Heaven 2 Release Date

मैग्नीशियम से भरपूर चीजें

Magnesium for Health
benefits of taking magnesium at night

अपनी डेली मैग्नीशियम की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल कर सकते हैं। जैसे-

  • पत्तेदार हरी सब्जियां-पालक, छिलके सहित आलू, ओकरा, ब्रॉकली
  • साबुत अनाज- चोकरयुक्त अनाज, गेहूं, कीनोआ, ब्राउन राइस
  • ड्राई फ्रूट्स- बादाम, काजू, कद्दू के बीज, अलसी के बीज, चिया बीज
  • मछली- सैमन, हैलबट, अटलांटिक मैकेरल, अटलांटिक पोलक