यदि आप 35 साल की हो चुकी हैं और प्रेगनेंसी के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है। दरअसल हर एक महिला का शरीर उसके सहन करने की क्षमता और स्वास्थ्य अलग-अलग होता है।मतलब, 35 की उम्र में आपका मां बनना आपके लिए सुरक्षित है या नहीं, यह आपका डॉक्टर आपके स्वास्थ्य और शारीरिक स्थिति के अनुसार तय करती है।
मां की आयु बढ़ने के साथ-साथ यह खतरा बढ़ता जाता है। 25 वर्षीय माताओं में; 1250 में से 1, तीस वर्षीय माताओं में;1000 में से 3, 35 वर्षीय माताओं में; 500 मेंसे 1 (ध्यान दें कि यह खतरा धीरे-धीरे बढ़ता है। 35 वर्ष की आयु में अचानक नहीं बढ़ता)।वैसे माना जाता है कि आमतौर पर इस आयुवर्ग की गर्भवती महिलाओं में क्रोमोसोमल असामान्यताएं अधिक पाई जाती हैं। वे तब तक कई दवाओं, एक्स-रे, संक्रमण व ड्रग्स आदि के संपर्क में आ चुकी होती हैं। हालांकि,जब यह भी पता चला है कि कई बार अधेड़ पिता के स्पर्म की वजह से भी कुछ परेशानियां हो सकती हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ कुछ और खतरे भी बढ़ जाते हैं। अगर आपका वजन भी ज्यादा हो तो आप उच्च रक्तचाप की शिकार हो सकती हैं, लेकिन आमतौर पर इन लक्षणों पर काबू पाया जा सकता है। इस आयु की गर्भवती महिलाएं गर्भपात, प्रीएक्लैंपसिया और प्रीटर्म लेेबर की परेशानी में पड़ सकती हैं।

औसतन इस आयु में प्रसव-पीड़ा (लेबर)और प्रसव (डिलीवरी) का समय भी थोड़ा लंबा हो जाता है। मांसपेशियों की टोन और लोच की कमी की वजह से प्रसव में थोड़ी कठिनाई हो सकती है। यदि आपका फिगर बिल्कुल सही है, सही समय पर व्यायाम करती हैं और पूरा पोषणयुक्त भोजन करती हैं, तब तो आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इन सब बातों के अलावा, आपके लिए एक खुशखबरी भी है। वैसे तो डाउन सिंड्रोम से बचाव नहीं हो सकता लेकिन कई तरह की स्क्रीनिंग और टेस्ट से इसे पहचाना जा सकता है। वे टेस्ट ऐसे हैं, जिनमें चीरफाड़ की कोई आवश्यकता नहीं होती, पैसा तो बचता ही है साथ ही तनाव की मात्रा भी घटती है। अधिक आयु की गर्भवती महिलाओं में कई तरह के दीर्घकालीन रोगों पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।
दवाओं और चिकित्सकीय देखभाल से कई तरह के खतरों को टाला जा सकता है। वैसे दवाएं और चिकित्सकीय देखभाल के अलावा, आप स्वयं भी अपनी गर्भावस्था को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने के लिए बहुत कुछ कर सकती हैं। आपको भी अपने आहार व्यायाम और प्रसव पूर्व देखभाल पर पूरा ध्यान देना होगा।
अगर आप प्रेगनेंसी प्रोफाइल के खतरे घटा सकीं तो उसी तरह एक स्वस्थ शिशु को जन्म दे पाएंगी, जिस तरह युवा माताएं देती हैं या शायद उनसे भी बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं।इसलिए आराम से अपनी गर्भावस्था का पूरा आनंद लें। 25 वर्ष से अधिक आयु के बाद भी मां बनने में कोई समस्या नहीं होती।
ये भी पढ़ें
वजन है कम तो गर्भधारण से पहले वजन बढ़ाएं
बुलीमिया से पीड़ित हैं तो गर्भावस्था में 11 बातों का रखें ध्यान
गर्भधारण से पहले टीकाकरण जरूर करवाएं
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
